फरीदाबाद में तेज रफ्तार कार ने घर के बाहर सो रहे पांच लोगों को रौंदा

फरीदाबाद । हरियाणा के फरीदाबाद जिले की एक कॉलोनी में शुक्रवार देर रात घर के बाहर सो रहे 5 लोगों को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया है. इस हादसे में घायल 3 लोगों की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार फरीदाबाद की बुध कॉलोनी में देर रात करीबन 1:00 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित कार बड़खल फ्लाईओवर के पास एक निर्माणाधीन मकान से जा टकराई.

Accident

इस निर्माण जी उस मकान के सामने 5 लोग सो रहे थे. तेज रफ्तार कार ने इन 5 लोगों को रौंद दिया है. इस हादसे में यह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां से 3 लोग प्रकाश, कोमल, सुनीता की हालत गंभीर बताते हुए दूसरी अस्पताल में रेफर कर दिया है.

आपको बता दें कि इस हादसे में मकान मालिक सहित पांच लोग घायल हुए थे. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया. सूचना मिलते ही ओल्ड थाना फरीदाबाद चौकी सेक्टर-29 पुलिस मौके पर पहुंची तथा अपनी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!