3 घंटे में दिल्ली से जयपुर वाया बल्लभगढ़, गुरुग्राम के ट्रैफिक से छूटेगा पीछा; बचेगा टोल टैक्स

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर सफर करने के लिए अब यहां के वाहन चालकों को गुरुग्राम में एंट्री करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि दिल्ली से बल्लभगढ़ होते हुए दिल्ली- आगरा हाईवे से सीधे दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर चढ़ सकेंगे.

express way

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 20 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे तैयार कर लिया है. जल्द ही इस लिंक रोड़ पर वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा. इस लिंक रोड़ के शुरू होने से जहां एक ओर समय की बचत होगी तो वही टोल टैक्स से भी छुटकारा मिलेगा. बता दें कि गुरुग्राम- सोहना हाईवे पर टोल टैक्स के रूप में 115 रुपए चुकाने पड़ते हैं जबकि बल्लभगढ़ से यात्रा करने पर इस पैसे की बचत होगी.

दिल्ली से एक दिन में ही जयपुर की वापसी यात्रा संभव

इस एक्सप्रेस वे के जरिए दिल्ली से जयपुर पहुंचने में महज 3 घंटे का समय लगेगा. यानि आप दिल्ली से जयपुर तक एक दिन में आवागमन कर सकते हैं. NHAI ने दावा किया है कि दक्षिणी दिल्ली से फरीदाबाद का सफर आसानी से तय होगा. बल्लभगढ़- जयपुर ट्रांजिट भी आसान और तेज हो जाएगा.

लिंक रोड़ बनकर तैयार

इस रोड़ का रूट दिल्ली- आगरा हाईवे, दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे के माध्यम से बल्लभगढ़ से जयपुर तक होगा. यह लिंक रोड़ बनकर तैयार हो चुका है और जल्द ही इस पर वाहन रफ्तार भरेंगे. NHAI अब डीएनडी और सोहना की कनेक्टिविटी की ओर फोकस कर रहा है.

नोएडा से जुड़ेंगे मानेसर और नीमराना

डीएनडी- जैतपुर लिंक रोड़ का निर्माण किया जा रहा है. फिर जैतपुर-बल्लभगढ़ लिंक रोड़ होगा जो यात्रियों को नोएडा से सीधे एक्सप्रेस वे पर ले जाएगा. इससे मानेसर और नीमराना भी नोएडा से जुड़ेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!