हरियाणा इस बार AIF खेल प्रतियोगिता की करेगा मेजबानी, सीएम खट्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

चंडीगढ़ | हरियाणा इस बार 26वीं अखिल भारतीय वन (AIF) खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करने जा रहा है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रतियोगिता का शुभंकर लॉन्च किया है. राज्य पशु काले हिरण को इस खेल प्रतियोगिता का शुभंकर बनाया गया है. 10 मार्च से शुरू होकर यह खेल प्रतियोगिता 14 मार्च तक चलेगी. इसमें केंद्र शासित प्रदेशों के साथ ही देश के सभी राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे.

Manohar Lal Khattar CM

प्रतियोगिता पंचकूला के स्टेडियम ताऊ देवीलाल में होगी

एआईएफ की खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के 2,500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. अधिकांश प्रतियोगिताएं पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होंगी. कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा तो वैसे भी खेलों के लिए जाना जाता है. इस प्रतियोगिता के आयोजन से हरियाणा का नाम पूरे देश में फैलेगा.

ये होंगी खेल प्रतियोगिताएं

26वीं अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता का मुख्य केंद्र पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम होगा. इस स्टेडियम में सभी प्रकार की दौड़ जैसे वॉकिंग, हर्डल्स, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, हैमर लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, ट्रिपल जंप, इंडोर गेम्स का आयोजन किया जाएगा.

इसके अलावा, गोल्फ क्लब, सेक्टर-3 पंचकूला में गोल्फ और जिमखाना क्लब, सेक्टर- 6, लॉन टेनिस ब्रिज, स्नूकर, बिलियर्ड और स्क्वैश प्रतियोगिताएं होंगी. तीरंदाजी पंजाब यूनिवर्सिटी खेल मैदान में और निशानेबाजी प्रतियोगिता चंडीगढ़ शूटिंग रेंज में होगी. गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-1 पंचकूला में वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!