पुलिस वालों के ही घर में चोरी करता था जेल वार्डन, शक ना हो इसलिए पहनकर जाता था वर्दी

फरीदाबाद | पुलिसकर्मियों के घरों में चोरी करने वाला जब पकड़ में आया तो हर कोई हैरत में पड़ गया. वह कोई आम चोर नहीं है बल्कि हरियाणा जेल पुलिस का वार्डन निकला. फिलहाल वह फरीदाबाद की नीमका जेल में कार्यरत थे था. आरोपित ने रिमांड के दौरान पुलिस लाइन से साढ़े सात लाख रुपए के गहने चोरी करने की वारदात को कबूला.

Jail

 

पुलिस की प्राथमिक पुछताछ में सामने आया कि ड्यूटी पर रहते हुए ही आरोपित को जुएं और नशें की लत लग गई थी. जब तनख्वाह से शौक पूरे नहीं हुए तो अपराधिक गतिविधियां शुरू कर दी. चौंकाने वाली बात यह है कि उसने सभी चोरियां पुलिसकर्मियों के घरों में हीं की.

किसी को शक ना हो, इसके लिए वह वर्दी पहने पुलिस लाइन में जाता और बंद मकानों में वारदात को अंजाम देता. रोहतक व करनाल समेत कई अन्य जिलों में भी कई केस दर्ज है. कोई चोरी ऐसी नहीं है जिसमें वह मौका-ए-वारदात पर पकड़ा गया हों. आरोपी डबवाली का रहने वाला है और उसके एक बेटा व बेटी है जो अपनी मां के साथ हिसार में रहते हैं. जुएं और नशें की लत से उसका परिवार भी उससे काफी परेशान रहता है. आरोपित के कब्जे से 20 तोलें सोना बरामद किया गया है. फिलहाल आरोपित तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हैं जहां उससे चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पुछताछ की जाएगी.

आरोपित ने पिछली चोरी प्रदीप हवलदार के घर पर की थी. 30 दिसम्बर की उस रात प्रदीप अपने परिवार के साथ एक शादी-समारोह में गया हुआ था. इस दौरान मकान का ताला तोड़कर घर में रखी नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया. चोर ने करीब साढ़े सात लाख रुपए के जेवरात चोरी किए थे. चोरी की यह वारदात सिविल लाइन थाना पुलिस में दर्ज कराई गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!