निकिता हत्याकांड: फैसले से असंतुष्ट हरियाणा सरकार, विज बोले- मृत्युदंड के लिए हाईकोर्ट में करेंगे अपील

फ़रीदाबाद । निकिता तोमर के हत्यारों को मिली आजीवन कारावास की सजा से हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज खुश नहीं है. उन्होंने कहा है कि इतने बड़े जघन्य अपराध के लिए फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए. अनिल विज निकिता के हत्यारों के लिए फांसी की सजा चाहते हैं. फास्ट ट्रैक कोर्ट के फैसले पर हरियाणा सरकार अध्ययन कर रही है. अब हरियाणा सरकार निकिता के हत्यारों को फांसी दिलवाने के लिए हाई कोर्ट में अपील करेगी. गृहमंत्री अनिल विज ने फास्ट ट्रेक कोर्ट का निर्णय आने के पश्चात अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Anil Vij

उन्होंने कहा है कि निकिता के हत्यारों के लिए कोई भी मृत्युदंड से कम सजा नहीं चाहता है. ऐसे केस में दोषियों को मिलने वाली सजा समाज के लिए एक उदाहरण बननी चाहिए. हरियाणा सरकार निकिता हत्याकांड के पश्चात तुरंत हरकत में आई थी और एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने निकिता के हत्यारों को 24 घंटे के अंदर अंदर गिरफ्तार कर लिया था.

अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार ने इस केस में हर मोड़ पर गंभीरता दिखाई है और हत्यारों को 5 महीने के अंदर अंदर आरोपी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई. उन्होंने कहा कि निकिता के परिवार वालों के साथ साथ देश का हर नागरिक ऐसे अपराधियों के लिए फांसी का दंड सुनाए जाने की आशा में था. अब इस केस का अध्यन करने के पश्चात हरियाणा सरकार दोषियों के लिए फांसी की सजा के लिए हाई कोर्ट में अपील करेगी.

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष प्रीति भारद्वाज दलाल ने कहा कि यदि हरियाणा में आज जबरन धर्मांतरण विरोधी कानून होता तो पिक्चर कुछ अलग ही होती. हरियाणा सरकार से याचना करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग लड़कियों को शादी से पहले बहला-फुसलाकर रखते हैं, उनके लिए अध्यादेश लाया जाए ताकि अपने देश की बेटियों को बचाया जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि इस चीज को कोई राजनीतिक मुद्दा ना बनाएं, क्योंकि यह देश की बेटियों को बचाने की प्रक्रिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!