तिगांव से बल्लभगढ़ सड़क निर्माण कार्य के चलते हुई बंद, इस वैकल्पिक मार्ग का करना होगा इस्तेमाल

फरीदाबाद | हरियाणा के फरीदाबाद में तिगांव से बल्लभगढ़ सड़क मार्ग पर आवागमन करने वाले लोगों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क की मरम्मत का काम शुरू किया जा रहा है. इसके चलते सड़क मार्ग को मिर्जापुर के मोड़ से लेकर नीमका तक बंद किया गया है. ऐसे में वाहन चालकों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है.

Smart Sadak Road

17 करोड़ रूपए लागत राशि खर्च होगी

तिगांव सड़क मार्ग को आगरा नहर के पुल से लेकर मंझावली तक बनाया जाएगा. जिसपर 17 करोड़ रूपए की धनराशि खर्च होगी. सड़क को मिर्जापुर रोड से तिगांव शहीद स्मारक राजकीय कॉलेज तक सीमेंटेड बनाया जाएगा. वहीं, लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण कार्य को पूरी तरह से मापदंडों के अनुसार करने के लिए मिर्जापुर और नीमका गांव के मोड़ पर बेरीकेड लगा दिए हैं.

इस वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल

लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधू ने बताया कि अब तिगांव की तरफ आवागमन करने वाले लोग आगरा नहर के तिगांव पुल की बजाय सेक्टर- 8 के पुल से होकर नीमका जेल के पीछे से नीमका गांव के पास पहुंचे. यहां से वो सीधे तिगांव का सफर तय कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!