राम रहीम को भेजी जा रही बेहिसाब राखी और चिट्ठियां, डाकघरों में अनुयायियों की लगी भीड़

फतेहाबाद | साध्वियों के साथ जबरन दुष्कर्म करने के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अनुयायियों की संख्या अभी भी लाखों-करोड़ों में है. साल का अगस्त महीना तो उसके अनुयायी उत्सव की तरह मनाते हैं. गुरमीत राम रहीम अभी सलाखों के पीछे हैं इसलिए उनके अनुयायी डाक के जरिए राम रहीम को तमाम तरह की चीजें भेज रहे हैं.

ram rahim

साल के अगस्त महीने को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अनुयायी अवतार माह के रूप में मनाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 अगस्त के गुरमीत राम रहीम का जन्मदिन होता है. डेरा प्रमुख के जेल जाने से पहले हर साल 15 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा सिरसा में बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होता था. हालांकि, यौन शोषण मामले में राम रहीम के जेल जाने के बाद पहले जैसा आयोजन अब नहीं होता है.

राम रहीम के जेल जाने के बाद भले ही आयोजन नहीं हो सकता लेकिन हर साल की भांति इस साल भी अभी से अनुयायियों ने डाक, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री के जरिए जेल में लाखों की संख्या में ग्रीटिंग कार्ड्स, शुभकामना पत्र, चिट्टियां और राखियां भेजना शुरू कर दिया है. बता दें कि इसी महीने किस अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार भी है. खास तौर पर इन दिनों हरियाणा के जाखल के डाकघरों से डेरा की लंबी-लंबी कतारें लगी है. डेरा प्रेमी कतार में लगकर राखी व ग्रीटिंग पोस्ट कर रहे हैं.

जाखल डाकघर के पोस्ट मास्टर रोशनलाल और श्यामलाल का कहना है कि ज्यादातर अनुयायी ग्रीटिंग और राखी भेज रहे हैं. जाखल में डाकघर में पिछले एक सप्ताह में दर्जनों लोगों ने डेरा प्रमुख को राखी और ग्रीटिंग कार्ड भेजे हैं. हर रोज डेरा श्रद्धालु ग्रीटिंग कार्ड भेजने के लिए आ रहे हैं. डाकघर सिघानी के प्रमुख पोस्ट मास्टर ने भी बताया कि डेरा श्रद्धालु अपने हाथों में सफेद व खाकी रंग के लिफाफे लिए कतारों में लगे नजर आते हैं. यहां से क्षेत्र के काफी गांवों से श्रद्धालु सुनारिया जेल में डेरा प्रमुख के 54वें जन्मदिन के लिए बधाई संदेश भेज रहे हैं. सोमवार से यह सिलसिला ज्यादा बढ़ गया है.

गौरतलब बात यह है कि केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से भी हर साल स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व साधारण डाक से लाखों की संख्या में डेरा अनुयायियों ग्रीटिंग कार्ड और राखियां भेजते हैं. इनकी संख्या इतनी अधिक होती है कि डाकघर और जेल प्रशासन दोनों परेशान हो जाते हैं. बता दें कि 25 अगस्त 2017 को पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वियों से दुष्कर्म के दो मामलों में दोषी करार दिया था. इसके बाद से ही वह रोहतक के सुनारियां स्थित जिला जेल में 20 सालों सजा काट रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!