फरीदाबाद में सरपंची और प्रॉपर्टी विवाद में खत्म हुआ पूरा परिवार, जाने पूरी घटना

फरीदाबाद | कहते हैं न कि ज्यादा धन दौलत भी इंसान की दुश्मन बन जाती है. आइये आपको बताते हैं ऐसे परिवार के बारे में जिनके दोनों बेटे सरपंची और प्रॉपर्टी के चक्कर में इस दुनिया से चले गए. यह घटना है बल्लभगढ़ (फरीदाबाद) पन्हैड़ा कलां गाँव की जहां डालचंद उर्फ़ विराट रहते थे अब उनकी हत्या हो चुकी है. जिससे गाँव में डर का माहौल बना हुआ है और गाँव के लोग सहमे हुए हैं. स्थानीय लोगो के अनुसार 9 साल पहले डालचंद उर्फ़ विराट के भाई की भी हत्या हुयी थी लेकिन परिवार के लोग इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहते है.

Murder

गाँव वालो के अनुसार करीब 10 साल पहले गाँव के सरपंच की मौत हो गयी थी. इसके बाद गांव के सरपंच का चुनाव ओमप्रकाश शर्मा डालचंद के पिता ने जीता और वे सरपंच बन गए. उसके कुछ महीने बाद ही सरपंच के घर के पास एक भंडारे का आयोजन हुआ. उधर डालचंद का भाई राजेंद्र अपनी पत्नी के साथ एक शादी समारोह से लौटा. पत्नी को घर पर छोड़कर वह अपने कपिल नाम के दोस्त के साथ भंडारे में गया, जहां करीब आधा दर्जन लोगो ने गोलियाँ बरसाकर उसकी और उसके दोस्त कपिल की हत्या कर दी गयी. इस हत्या का आरोप पास के ही गांव पन्हैड़ा खुर्द के युवको पर लगा. आरोपियों में से एक आरोपी कृष्ण जिसकी 2017 में मथुरा में हत्या हो गयी.

इस हत्या का आरोप डालचंद उर्फ़ विराट पर लगा और वे जेल चले गए. गांव वालो के अनुसार वे करीब 10 दिन पहले ही गांव में अपने माता-पिता से मिलने आये थे जहां उनकी हत्या हो गयी. पूर्व सरपंच ओमप्रकाश जी के दो बेटे और चार बेटियां थीं. चारो बेटियों की तो शादी हो चुकी है लेकिन, दोनों बेटे अब इस दुनिया में नहीं रहे शायद इसलिए कि ज्यादा दौलत इंसान को इंसान का दुश्मन बना देती है. क्या बीत रही होगी उन माता-पिता पर जिनके दोनों सहारे छिन गए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!