हरियाणा सरकार ने धान की खेती करने वालो को दिया तोहफा, जाने खबर

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने धान की खेती करने वाले किसानो को बड़ी खुशखबरी दी है. अब सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली के दवारा धान की पहली खरीद 25 सितंबर से शुरू हो जाएगी. हरियाणा सरकार दवारा यह कार्य आमतौर पर अक्टूबर माह में किया जाता था लेकिन, अब की बार हरियाणा सरकार ने पहले ही किसानो की मुस्किलो के हल निकालने शुरू कर दिए है. धान की खरीद सितम्बर माह में शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार को एक पत्र भेजा है. इसमें अक्टूबर माह की बजाए इसी माह से धान की खरीदारी की अनुमति मांगी गई है.

Kisan 2

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को हरियाणा निवास में फसल खरीद की तैयारियों की तैयारियों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि अब की बार किसानो को फसल बचने से संबंधित किसी भी प्रकार कि कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. हरियाणा सरकार के दवारा सभी फसलों को ख़रीदने के लिए सभी पुख्ता इंतजाम कर लिए गए है. साथ ही, उन्होंने बतया कि इस वर्ष 200 खरीद केंद्र ज्यादा बनाए जाएंगे. आपको बता दे कि ये सभी खरीद केंद्र हरियाणा कि उन आठ जिलों में बनाए जाएंगे जहा धान कि फसल जायदा होती है. इसके साथ ही, बाजरे कि पैदावार हिसार, सिरसा, भिवानी जिलों में सबसे जायदा होती है इसलिए यहाँ बाजरे के खरीद केंद्र जायदा बनाये जायेंगे. यदि मूंग कि बात करे तो मूंग खरीद केन्द्रो कि संख्या भी बढाकर दो गुना कि जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने आला अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए है उन्होंने कहा कि खरीफ की फसल का मंडियों में आने का समय हो गया है. मंडी में फसल लेकर आने वाले किसी भी किसान को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. मंडियों में शेड, सड़कें, पैकेजिंग के लिए बैग, तुलाई मशीनें आदि ठीक कर लें ताकि किसान परेशान न हो. यदि फसल खरीद में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो तुरंत कार्यवाही कि जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!