फरीदाबाद में लेजर वैली पार्क के सौंदर्यीकरण का काम शुरू, इन चीजों को किया जाएगा दुरुस्त

फरीदाबाद | हरियाणा के फ़रीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा डबुआ कॉलोनी स्थित लेजर वैली पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर बड़ी खबर है. प्रशासन की तरफ से पार्क के विकास का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसपर करीबन 3 करोड़ रूपए खर्च होंगे. वहीं, पार्क की हालत सुधारने के लिए फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) के अधिकारियों ने पार्क का निरीक्षण भी किया था. इसके बाद अथॉरिटी ने नया फाउंटेन लगाने के लिए एस्टीमेट तैयार किया था.

Park

लंबे समय खराब है पार्क की हालात

इस योजना के तहत पार्क में लगे फव्वारे की मरम्मत का काम किया जाएगा और पार्क के अंदर ट्रैक की भी मरम्मत की जाएगी. इस पार्क में सुबह-शाम आसपास के इलाकों से कई लोग टहलने आते हैं. बता दें, इस पार्क की हालत काफी समय से खराब थी. यहाँ ट्रैक की टाइलें कई जगह से टूटी हुई हैं और बीते दिनों फव्वारा भी क्षतिग्रस्त होने के कारण बंद कर दिया गया था.

इसके अलावा, अब पार्क के 2 गेट भी टूट चुके है. इस वजह से बेसहारा जानवर पार्क के अंदर आ जाते थे और गंदगी फैलाते थे. पहले यह पार्क नगर निगम के अंतर्गत आता था, लेकिन जब निगम ने इसका रखरखाव ठीक से नहीं किया तो इसकी जिम्मेदारी फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (FMDA) को सौंप दी गई थी.

इस पार्क में फव्वारे के साथ-साथ कई अन्य चीजों को भी बेहतर बनाया जाएगा. फिलहाल इस पार्क का काम शुरू कर दिया गया है- देवेंद्र भड़ाना, कार्यकारी अभियंता, फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!