फरीदाबाद में करोड़ों की लागत से बनेगा विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन, इन आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

फरीदाबाद | भारतीय रेलवे का प्रयास है कि देश में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशनों की संख्या बढ़ाई जाए और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं. भारतीय रेलवे के रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की महत्वाकांक्षी योजना के तहत फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय स्टेशन बनाया जाएगा. इस परियोजना के लिए 262 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

Railway Station

ये होंगी आधुनिक सुविधाएं

स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह अलग से आगमन और प्रस्थान की सुविधा होगी. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के दोनों ओर मल्टी लेवल कार पार्किंग होगी. वहीं, स्टेशन के दोनों ओर 72 मीटर चौड़ा फर्निश्ड स्पेस होगा. इसके अलावा यात्रियों के लिए विशेष सुविधाओं से भरा वेटिंग हॉल तैयार किया जाएगा. वहीं नई दिल्ली समेत देश के प्रमुख स्टेशनों पर अब फूड कोर्ट की सुविधा उपलब्ध है, उसी तर्ज पर यहां हर प्लेटफॉर्म पर फूड कोर्ट और अत्याधुनिक स्टॉल तैयार किए जाएंगे.

यात्रियों की परेशानियों का होगा ध्यान

साथ ही स्टेशन परिसर में करीब 12 मीटर चौड़े दो फुटओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे ताकि यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में कोई परेशानी न हो. जिससे निर्बाध आवाजाही हो सके और स्टेशन पर अधिक भीड़ होने की स्थिति में भी यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी. वहीं पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इसे ग्रीन स्टेशन में भी तब्दील किया जाएगा, जिसमें स्टेशन के पुराने भवन का जीर्णोद्धार कर स्मार्ट और ग्रीन बिल्डिंग में तब्दील किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!