फतेहाबाद में सरपंच पद का चुनाव हारे प्रत्याशी का किया गया सम्मान, दिए लाखों रुपए; गाड़ी समेत जमीन

फतेहाबाद | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों सम्पन्न हो चुके हैं. प्रदेश के इतिहास में पहली बार पंचायती चुनाव तीन चरणों में हुए हैं. इस बार के पंचायती चुनावों में कई ऐसी खास वजह रही जो समाज के लिए एक मिसाल कायम कर रही है. प्रदेश के बहुत से गांवों में ग्रामीणों ने आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए सर्वसम्मति से पंचायतें चुनी तो बहुत सी जगहों पर हार- जीत का फैसला बहुत ही कम वोटों से हुआ है. लेकिन इस बार के पंचायती चुनाव एक और खास वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं, वो है हारे हुए प्रत्याशियों का ग्रामीणों द्वारा बेहद ही शानदार तरीके से किया गया मान- सम्मान है.

Sarpanch Faridabad

सरपंच पद के चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी के सम्मान का ताजा मामला फतेहाबाद जिले से आया है. यहां गांव नाढ़ोडी में सरपंच प्रत्याशी बेहद ही रोचक मुकाबले में मात्र 1 वोट से हार गया था लेकिन गांव वालों ने हारे हुए प्रत्याशी सुंदर को 11 लाख 11 हजार रुपए, एक गाड़ी और डेढ़ कनाल जमीन देकर सम्मानित किया है. ग्रामीणों के इस फैसले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी हर कोई सराहना करते नहीं थक रहा है.

गांव से ही सुभाष ने दी डेढ़ कनाल जमीन

बता दें कि गांव नाढ़ोडी में मतदाताओं की संख्या का कुल आंकड़ा 5085 है, जिनमें से 4416 वोट पोल हुए थे. गांव से सरपंच पद के लिए दो उम्मीदवार सुंदर और नरेंद्र चुनाव लड़ रहे थे. शाम को मतदान के बाद जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई तो इसमें सुंदर को 2200 जबकि नरेंद्र को 2201 वोट मिले. ऐसे में नरेंद्र मात्र एक वोट से गांव का सरपंच बन गया.

चुनाव लड़ने में पैसे हुए थे खर्च

ग्रामीणों ने बताया कि सुंदर बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और चुनाव लड़ने में भारी राशि खर्च हुई है. ऐसे में ग्रामीणों ने बैठक कर सहमति जताते हुए सार्वजनिक तौर पर यह फैसला लिया है. ग्रामीणों ने हारे हुए प्रत्याशी सुंदर को 11 लाख 11 हजार रुपए, एक गाड़ी और डेढ़ कनाल जमीन देकर सम्मानित किया. नकद कैश और Swift गाड़ी का इंतजाम ग्रामीणों ने किया जबकि 51 हजार रुपए व डेढ़ कनाल जमीन गांव के ही एक व्यक्ति सुभाष ने दी.

ग्रामीणों के इस फैसले की आसपास के क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है. बता दें कि इसी तरह की मिसाल रोहतक जिले के गांव चिड़ी में दी गई थी जहां ग्रामीणों ने सरपंच चुनाव हारने वाले प्रत्याशी को 11 लाख रुपए व एक गाड़ी देकर सम्मानित किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!