फतेहाबाद: ठंड में बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला तो मंदिर में ली शरण, अब कही ये दिल छू लेने वाली बात

फतेहाबाद | हर मां बाप चाहते हैं कि उनका बेटा बड़ा होकर उनकी सेवा करे. हरियाणा के जिला फतेहाबाद में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. ऐसा इसलिए क्योंकि कैनाल कॉलोनी में एक बहू ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर को घर से बाहर निकाल दिया. कई बाधाओं का सामना करने के बाद बुजुर्ग दंपत्ति ने अब मंदिर में शरण ली है. दोनों का कहना है कि न तो उनका बेटा उनकी देखभाल कर रहा है और न ही पुलिस कोई कार्रवाई कर रही है.

Fatehabad Suman

ये है पूरा मामला

फतेहाबाद के दुर्गा मंदिर के पास बैठी बुजुर्ग महिला सुमन ने बताया कि उनके बेटे ने कुछ महीने पहले गंगानगर की एक महिला से शादी की थी. महिला की यह दूसरी शादी थी और पहली से भी उसके बच्चे हैं. कुछ दिनों से उसकी बहु उसे परेशान कर रही है और अब घर से निकाल दिया है. उसके परिजन आए और उसे अपने साथ श्रीगंगानगर ले गए, आज वे भी उसे वापस यहीं छोड़ गये.

बुजुर्ग महिला सुमन ने बताया कि उसका एक ही बेटा है, जो अब बहू के डर से उसकी देखभाल नहीं कर रहा है. जब वह पुलिस के पास गए तो पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण भटकने के बाद अब वह भगवान के दर पर आकर बैठ गई हैं. उनका कहना है कि जिस बेटे को पाला पोसा आज वह कुछ भी नहीं कर पा रहा है. इससे मन काफी दुखी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!