जान बचाने के लिए खूब इधर उधर दौड़ी महिला, स्टोर में फंसी तो मार दी गोली

फतेहाबाद । हरियाणा के टोहाना शहर में दिनदहाड़े एक ऐसी घटना हुई जिसने चारों तरफ दहशत फैला दी. जैसे ही घटना की सूचना लोगों को मिली, भीड़ वकील के घर के बाहर इकट्ठा हो गई. बता दें कि वकील चिमनलाल गोयल की पत्नी कुसुम लता हत्यारोपी से बचने के लिए खूब इधर उधर दौड़ी थी. जैसे ही वह कमरे से दौड़कर स्टोर की ओर भागी, उसने अपने पति को फोन किया लेकिन वह स्टोर में ही फस गई. वही पीछे गए आरोपी ने कुसुमलता के माथे पर गोली मार दी.

POLICE

नौकरानी द्वारा घटना के बारे में बताया गया

जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में मामले को रंजिश मान कर छानबीन की जा रही है. एडवोकेट चिमनलाल के घर में नौकरानी के तौर पर काम कर रही महिला राजो देवी ने बताया कि आरोपी एकदम घर में घुस गया और उसने मालकिन कुसुमलता पर हमला कर दिया. जैसे ही वह भागकर अंदर गई तो उसने मालकिन पर गोली चला दी और गोली लगने से मालकिन की वहीं मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने उसे भी गले से पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया. और वहां से भाग गया. जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.

10 से 12 बार फोन करने पर भी, कोई जवाब नहीं दिया

मृतिका के पति वकील चिमनलाल गोयल ने बताया कि वह सामान्य दिनों की तरह अपने काम से कोर्ट गए थे. कोर्ट में काम कर ही रहे थे कि उसकी पत्नी के नंबर से फोन आया. जब उसने फोन रिसीव किया तो उसकी पत्नी से बात नहीं हो पाई, क्योंकि काफी शोर हो रहा था. इसके बाद वे तुरंत ही हाईकोर्ट से निकला और रास्ते में 10 से 12 बार अपनी पत्नी को फोन किया. मगर फोन का कोई जवाब नहीं मिला. जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी का शव पड़ा है. चिमन लाल ने बताया कि उसकी पत्नी के चेहरे पर चोट के निशान और माथे पर गोली मारी गई है.

पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा

एडवोकेट की पत्नी की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा. शहर थाना पुलिस की टीम के अलावा टोहाना डीएसपी विरम सिंह और बाद में फतेहाबाद के एसपी राजेश कुमार भी वारदात स्थान पर पहुंचे. एसपी ने मृतिका के पति चिमनलाल से बात की और पुलिस टीम को जरूरी दिशा निर्देश दिए. यह घटना पास की दुकान लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. एक शख्स 12:17 पर वकील के घर से बाहर की ओर जाते हुए नजर आ रहा है. उसने बाहर निकल कर किसी को फोन किया.पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जांच शुरू कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!