हरियाणा बोर्ड: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल के बाद

भिवानी । हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा यह फैसला लिया गया है कि बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 20 अप्रैल के बाद से करवाया जाएगा. बता दें कि बोर्ड अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चंडीगढ़ शिक्षा निदेशालय के उच्च अधिकारियों से परीक्षा करवाने को लेकर बातचीत हुई है.

HBSE

आखरी फैसला प्रदेश सरकार द्वारा लिया जाएगा

बोर्ड अधिकारी परीक्षा का शेड्यूल बनाकर शिक्षा निदेशालय के पास भेजने की तैयारी की जा रही  हैं. इस मामले पर अब अंतिम निर्णय हरियाणा सरकार का होगा. बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की 2020 और 21 की परीक्षाओं को अप्रैल महीने में आयोजित करने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय से सहमति बना ली है. इससे संबंधित हुई मीटिंग में 45 मिनट इस पर चर्चा की गई. इस मीटिंग में सेकेंडरी शिक्षा बोर्ड निदेशक जे. गणेशन, शिक्षा बोर्ड चेयरमैन जगबीर सिंह, बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद निदेशक एससीईआरटी शिक्षा विभाग के अन्य उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे.

कोविड के कारण 20 अप्रैल के बाद करवाया जाएगा परीक्षाओं का आयोजन

अब इस पर अंतिम निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया जाएगा. मीटिंग में अधिकारियों द्वारा यह बात मानी गई कि कोरोना के चलते बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है. कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए परीक्षा की समय अवधि भी कम ही की जा सकती है. इससे संबंधित शिक्षा बोर्ड अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव शिक्षा निदेशालय को ऑनलाइन मीटिंग के बाद भेजा जाएगा. इस प्रस्ताव में परीक्षाएं 20 अप्रैल के बाद करवाई जाए वह परीक्षा समय में कटौती की जाए, आदि बातों को लिखा गया है.बोर्ड सचिव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षाएं अप्रैल में आयोजित करवाई जाएंगी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!