हरियाणा का झलक विजय मर्चेंट ट्राफी में दिखाएगा दमखम, दाएं हाथ का है बेहतरीन खिलाड़ी

फतेहाबाद | हरियाणा के फतेहाबाद शहर का रहने वाला कक्षा 11वीं का छात्र झलक तनेजा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित क्रिकेट इवेंट में अपने जौहर दिखाएगा. उनका चयन प्रतिष्ठित विजय मर्चेंट ट्रॉफी के 16 वर्ष आयु वर्ग की क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हरियाणा की टीम में हुआ है. तनेज फिलहाल सेठ बद्री प्रसाद डीएवी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है.

Vijay Merchant Trophy

फतेहाबाद से पहला खिलाड़ी

स्कूल प्रिंसिपल सुनीता मदान ने बताया कि फतेहाबाद से पहली बार कोई खिलाड़ी BCCI के टूर्नामेंट में भाग लेगा. झलक ने यह उपलब्धि हासिल कर शहर और परिवार का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि इसी साल स्कूली गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के गेम्स में झलक ने अपने आल राउंड प्रदर्शन से फतेहाबाद की टीम को गोल्ड मेडल दिलवाया था.

गुजरात में होंगे मैच

विजय मर्चेंट ट्रॉफी का आयोजन गुजरात के अलग- अलग क्रिकेट मैदानों में 1 दिसंबर से 21 दिसंबर तक होगा. हरियाणा अपना पहला मैच 1 दिसंबर को मध्यप्रदेश के साथ सूरत में खेलेगा. इस टूर्नामेंट के लिए झलक गुजरात रवाना हो चुका है.

खेल प्रशिक्षक सुभाष ने बताया कि दाएं हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी झलक तनेजा ने अपनी लगन और मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया हैं और हम सबको उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में भी उनका शानदार खेल देखने को मिलेगा. उनका अगला टारगेट हिंदुस्तान के लिए क्रिकेट खेलना है और इसके लिए वो निरंतर कड़ा परिश्रम कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!