हिसार: गुरू जम्भेश्वर यूनिवर्सिटी में बीएससी- बीएड तथा बीए-बीएड कोर्स होंगे शुरू, यहां देखें पूरी जानकारी

हिसार | यूनिवर्सिटी से शिक्षक कोर्स करने के इच्छुक युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आगामी शैक्षणिक सत्र से गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीएससी- बीएड तथा बीए- बीएड कोर्स की शुरुआत होने जा रही है. इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (NCTE), दिल्ली ने यूनिवर्सिटी को एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (ITEP) के लिए मान्यता प्रदान कर दी है.

Guru Jambheswar University GJU Hisar

कुलपति प्रो नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों को उनकी शैक्षणिक यात्रा की शुरुआत से ही आवश्यक कौशल एवं ज्ञान के साथ सशक्त बनाने के लिए ITEP ने बीएससी- बीएड तथा बीए- बीएड के विषयों को विलय करते हुए एक व्यापक 4 वर्षीय बैचलर ऑफ एजुकेशन कार्यक्रम शुरू किया है. इस कार्यक्रम के तहत, विश्वविद्यालय में 100 सीटें होंगी. इनमें से 50 सीटें कला संकाय तथा 50 सीटें विज्ञान संकाय के स्टूडेंट्स के लिए आबंटित होगी.

उन्होंने बताया कि ITEP नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के सिद्धांतों व उद्देश्यों के अनुरूप डिजाइन किया गया है, जिसमें बहुविषयक दृष्टिकोण और आईसीटी सक्षम शिक्षा शास्त्र का लाभ उठाने पर बल दिया गया है. कुलपति ने बताया कि बीएससी- बीएड व बीए- बीएड पाठ्यक्रम में दाखिला NTA पोर्टल के माध्यम से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किए जाएंगे.

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने कहा कि ITEP का लक्ष्य ऐसे सर्वगुण संपन्न शिक्षकों को तैयार करना है, जो पारंपरिक ज्ञान व आधुनिक शिक्षा शास्त्र के बीच संतुलन बनाकर उन्हें एआई- जनित सामग्री सहित तकनीकी प्रगति से उत्पन्न चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने के लिए तैयार करते हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी के लिए इसे गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!