हरियाणा में पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के बनेंगे रिपोर्ट कार्ड, डीजीपी ने किया ये प्लान तैयार

चंडीगढ़ | हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर पुलिस विभाग में कर्मचारियों की जवाबदेही तय करने के लिए रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की योजना लागू की है. अधिकारियों व कर्मचारियों की जवाबदेही तय करते हुए उन्हें अलग- अलग अंक दिए जाएंगे.अब पुलिस विभाग में सिपाही से लेकर उच्च स्तर के अधिकारियों तक का रिपोर्ट कार्ड (असेसमेंट कार्ड) तैयार होगा. सभी पुलिस कर्मियों को रिपोर्ट कार्ड आवंटित कर दिए गए हैं.

police 2

हर बिंदु के लिए तय किए गए अंक

मूल्यांकन प्रपत्र में प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी का कार्य बिन्दुवार अंकित है. हर प्वाइंट पर पुलिसकर्मी खुद को नंबर देंगे. निर्धारित मापदंडों के अनुरूप काम नहीं करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए असेसमेंट फॉर्म में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है. संबंधित पुलिस आयुक्त और पुलिस अधीक्षक द्वारा समग्र मूल्यांकन के आधार पर पुलिसकर्मी को अलग से 10 अंक देने का भी प्रावधान है. यदि पुलिसकर्मी एक टीम के रूप में काम करते हैं तो नंबर संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी द्वारा वितरित किए जाएंगे. पुलिसकर्मी की योग्यता, ईमानदारी और अनुशासन के आधार पर अंक दिए जाएंगे.

सभी श्रेणी के के लिए अलग- अलग होंगे कार्ड

सात अलग- अलग प्रपत्र तैयार किए गए हैं, जिनमें संबंधित के कार्य लिखे हुए हैं. प्रत्येक अधिकारी एवं कर्मचारी को उनके कार्यों के अनुसार दो श्रेणियों में विभाजित कर प्रपत्र निर्धारित किये गये हैं. एएसपी, डीएसपी और एसीपी को एक कैटेगरी में रखकर फॉर्म तैयार किया गया है. इसी तरह दूसरी श्रेणी में SHO और पुलिस चौकी प्रभारी, तीसरी श्रेणी में क्राइम यूनिट प्रभारी, चौथी श्रेणी में पुलिस थाने और चौकियों में नियुक्त हेड कांस्टेबल और जांच अधिकारियों को रखा गया है. क्राइम यूनिट में तैनात पुलिसकर्मियों व अन्य प्रभारियों के लिए अलग श्रेणी बनाते हुए प्रपत्र तैयार किये गये हैं. ग्राम प्रहरियों को उनके कार्यों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में रखा गया है.

फीडबैक के लिए मिलेंगे 10 अंक

मूल्यांकन प्रपत्र तैयार करते समय शिकायतकर्ता की संतुष्टि को सर्वोपरि रखा गया है. पुलिस थाने, चौकी आदि में दर्ज शिकायतों पर पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के संबंध में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है. यदि थाने में 80 प्रतिशत से अधिक शिकायतकर्ता संतुष्टि व्यक्त करते हैं, तो संबंधित थाने, चौकी और पुलिसकर्मी 10 अंक मिलेंगे. इसी तरह, प्रपत्र में नशामुक्ति अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वाले थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों और अन्य पुलिसकर्मियों को अलग से 10 अंक देने का प्रावधान है.

ट्रांसफर समेत होंगे अहम फैसले

बता दें कि इस असेसमेंट फॉर्म के नतीजों के आधार पर पुलिसकर्मियों के कामकाज को लेकर वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर) और ट्रांसफर समेत कई अन्य अहम फैसले लिए जाएंगे. इसके अलावा बेहतर काम करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि नेगेटिव कार्ड वालों पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, इस संबंध में डीजीपी ने राज्य के सभी पुलिस आयुक्तों, रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों, आईजी, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षक, रेलवे अंबाला कैंट और अन्य संबंधित पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर जानकारी दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!