गुरूग्राम- फरीदाबाद और नोएडा के बीच दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन, मिनटों में पूरा होगा घंटों का सफर

फरीदाबाद | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में शामिल हरियाणा के जिलों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. नोएडा, फरीदाबाद और गुरूग्राम के बीच आपसी सफर को महज कुछ ही मिनटों में पूरा करने की योजना बनाई गई है. नोएडा से फरीदाबाद के बीच के सफर में लगने वाला तीन घंटे का समय घटकर मात्र 30 मिनट रह जाएगा.

Rapid Train

हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजना

फरीदाबाद, गुरूग्राम और नोएडा के बीच आवागमन को आसान और कम समय में तय करने की योजना बनाई गई है और फरीदाबाद मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट ऑथोरिटी (FMDA) फरीदाबाद और नोएडा के बीच हाईस्पीड ट्रेन चलाने की प्लानिंग तैयार कर रहा है.

जाम से मिलेगी निजात

इस योजना के तहत, हाई स्पीड ट्रेन कॉरिडोर को पहले फरीदाबाद से नोएडा के बीच चलाने की योजना है और उसके बाद इसे गुरुग्राम से भी से जोड़ा जाएगा. ऐसे में तीन घंटे का सफर मात्र 30 मिनट में पूरा हो सकेगा. हाईस्पीड ट्रेन संचालित होने से जहां यात्रियों का सफर कम समय में तय हो सकेगा तो वहीं लोगों को सड़क जाम में फंसने की भी जरूरत नहीं रहेगी.

सडक रूट से यात्रा आसान नहीं

बता दें कि फरीदाबाद, गुरूग्राम और नोएडा के बीच व्यापार के सिलसिले में काफी लोगों का आवागमन रहता है लेकिन वर्तमान में फरीदाबाद से नोएडा जाने के लिए बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध नहीं है. इन शहरों के बीच सड़क मार्ग से यात्रा करना भी आसान नहीं है.

अगर आपको नोएडा से फरीदाबाद जाना है तो पहले बदरपुर बॉर्डर जाना पड़ता है, फिर वहां से बस बदलकर फरीदाबाद जाना संभव हो पाता है. ऐसे में इस योजना के आने से लोगों को सफर में लगने वाले लंबे समय से निजात मिलेगी. सिर्फ व्यापारी वर्ग ही नहीं बल्कि इन शहरों में नौकरी और पढ़ने के लिए आवागमन करने वाले यात्रियों को भी राहत पहुंचेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!