हरियाणा सरकार का तोहफा, अब गांवों में मिलेगी डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा

फतेहाबाद । डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर हरियाणा सरकार में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली फतेहाबाद जिले के विभिन्न गांवों के दौरे पर पहुंचे. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र बबली ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान देवेन्द्र बबली ने गांव डूलट में डॉ भीमराव अम्बेडकर भवन व डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया. जबकि गांव मंयौद खुर्द में जिम व गांव लोहा खेड़ा में डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया.

Haryana CM Press Conference

डिजिटल लाइब्रेरी के शुभारंभ पर कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि प्रदेश के गांवों में शिक्षा के सुधारीकरण के प्रयास की दिशा में प्रदेश सरकार लगातार कदम उठा रही है. उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में एक हजार लाइब्रेरी की शुरुआत प्रथम चरण के तहत की जाएगी. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश के गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने की योजना की विधिवत शुरूआत गांव डूलट से बाबा साहेब के जन्मदिन के अवसर पर की जा रही है.

कैबिनेट मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि हरियाणा में 6225 पंचायतें हैं और एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रथम चरण में एक हजार लाइब्रेरी खोली जाएगी. इन लाइब्रेरी को पंचायत विभाग की बिल्डिंगों में खोला जाएगा. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी की सुविधा गांव में उपलब्ध होने से बच्चो को शहरों की तरफ नहीं भागना पड़ेगा और वे गांव में ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे. इससे बच्चों का समय भी बचेगा.

देवेन्द्र बबली ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी में जहां इंटरनेट की सुविधा होगी ताकि बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अन्य संस्थानों के साथ जुड़कर तैयारियां संबंधी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए प्रत्येक लाइब्रेरी में फाइबर आधारित बीएसएनएल इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.

इसके अलावा बच्चों को कंप्यूटर की सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि वे ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित जानकारियां हासिल कर सके. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें और छात्र जहां लाइब्रेरी खोलने की मांग करेंगे, पंचायत विभाग वहां ऐसी लाइब्रेरी स्थापित करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!