हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, दिल्ली आवागमन के लिए मिली एक और रेगुलर ट्रेन

फतेहाबाद | भारतीय रेलवे ने हरियाणा के रेलयात्रियों को एक और बड़ी सौगात दी है. Indian Railway द्वारा फतेहाबाद जिले के टोहाना रेलवे स्टेशन पर श्रीगंगानगर- दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू कर दिया गया है. शनिवार यानि आज जैसे ही ट्रेन का ठहराव टोहाना रेलवे स्टेशन पर हुआ तो क्षेत्र के लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

Indian Railway Train

दैनिक रेल यात्री संघ के प्रधान राजेश नागपाल ने बताया कि यात्री लंबे समय से टोहाना रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रहे थे और आज ये मांग पूरी होने पर सभी खुश नजर आ रहे हैं.

उन्होंने इस संबंध में सिरसा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल से इंटरसिटी ट्रेन सहित कई अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी और उन्होंने लोकसभा में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया तो रेलवे ने इंटरसिटी गाड़ी के टोहाना में ठहराव को मंजूरी दी है.

वहीं, श्रीगंगानगर- दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के टोहाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव से व्यापारी वर्ग भी खुश नजर आ रहा है. उन्हें दिल्ली से सामान लाने के लिए नियमित रूप से ट्रेन की सुविधा मिलेगी. यात्रियों को भी दिल्ली आवागमन करने के लिए नियमित ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!