HTET परीक्षा का रिजल्ट बनकर हुआ तैयार, अब 17 और 18 दिसंबर को होगी आइरिस वेरीफिकेशन

चंडीगढ़ | बीते 2 और 3 दिसंबर को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी HTET का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा के लिए 2,52,028 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 2,29.149 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे. फिलहाल, इस परीक्षा से संबंधित एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. परीक्षा होने के बाद सभी अभ्यर्थियों को इसके परिणाम का इंतजार है. ऐसे में आपको बता दे कि परीक्षा का परिणाम तैयार कर लिया गया है.

HTET

86.48 प्रतिशत भावी शिक्षक हुए फेल

बोर्ड की वेबसाइट पर डाली आइरिस बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन सूची और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार 86.48 प्रतिशत भावी शिक्षक फेल हो गए है. सिर्फ 13.53 प्रतिशत परीक्षार्थी ही पास हुए है. पिछले वर्ष 14.24 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए थे. लेवल एक में इस बार 21.73 प्रतिशत तो लेवल दो में 12.93 और लेवल तीन में 8.88 प्रतिशत परीक्षार्थी पास होने जा रहे है.

बोर्ड प्रशासन की तरफ से आइरिस वैरिफिकेशन के लिए परीक्षार्थियों की लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर डाली जा चुकी है. 17 व 18 दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट लेवल पर आइरिस वैरिफिकेशन की जाएगी. सूची में नाम के अनुसार ही अभ्यर्थियों की आइरिस बायोमैट्रिक वैरिफिकेशन होगी. इसके लिए जिलास्तर पर सेंटर बनाए गए है.

आईरिश वेरिफिकेशन के लिए जिला स्तर पर बनाए गए सेंटर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव के अनुसार इस बार एचटेट परीक्षा के लिए 2,52,028 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे और लगभग 22879 अनुपस्थित रहे. हम परिणाम जल्द से जल्द घोषित करने की तैयारियों में लगे हुए है. आईरिश बायोमैट्रिक वैरिफकेशन के लिए जिला अनुसार, विद्यार्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है. जिसके अनुसार, परीक्षार्थी जिलास्तर पर होने वाली आईरिश बायोमेट्रिक वैरिफिकेशन में हिस्सा लें सकते है जो उम्मीदवार वैरिफिकेशन नहीं करवाएगा, उनका परिणाम घोषित नहीं होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!