हरियाणा के सुरेवाला चौक से पंजाब का सफर होगा सुहाना, 150 करोड़ से चौड़ा होगा NH- 148B

फतेहाबाद | हरियाणा की मनोहर सरकार (Manohar Govt) सड़क व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में फतेहाबाद जिले से पंजाब को जोड़ने वाले NH- 148B को 150 करोड़ रूपए की लागत से चौड़ा किया जाएगा. सूबे के पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली (Devendra Babli) ने भूमि- पूजन करते हुए खुद JCB का स्टेयरिंग संभाला और निर्माण कार्य का आगाज किया.

Highway

10 मीटर होगी चौड़ाई

पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने बताया कि NH- 148B हाइवे के निर्माण कार्य पर लगभग 150 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. इस सड़क मार्ग की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर की जाएगी. उन्होंने बताया कि सुरेवाला चौक से टोहाना शहर के बीच से गुजरकर पंजाब बॉर्डर तक जाने वाले इस सडक़ मार्ग में शहर के बीच में डिवाइडर बनाकर इसे सुंदर रूप दिया जाएगा.

इन गांवों में होंगे विकास कार्य

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि टोहाना- कुलां- रतिया सड़क मार्ग का भी निर्माण होगा और इसकी चौड़ाई बढ़ाई जाएगी, जिसपर 80 करोड़ रूपए की लागत राशि खर्च होगी. इसके अलावा, जमालपुर में 36 करोड़ रूपए की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. पंचायत मंत्री ने कहा कि गांव डांगरा, ललोदा, ढाणी भोजराज में भी विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया है.

देवेन्द्र बबली ने बताया कि टोहाना हल्के की सालों पुरानी मांग 100 बेड का हॉस्पिटल व आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका हैं और जल्द ही रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा. इसके अलावा, जाखल क्षेत्र में नहरी पानी सप्लाई का प्रोजेक्ट शुरू होगा जिसपर 38 करोड़ रुपए की लागत राशि खर्च होगी.

उन्होंने बताया कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने गांवों में विकास कार्यों के लिए 1,500 करोड़ रूपए की ग्रांट राशि जारी की है. इस धनराशि से गांवों में जिम, लाइब्रेरी, महिला संस्कृति केंद्र, कम्युनिटी सेंटर, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, कूड़ा प्रबंधन, ग्रे वाटर मैनेजमेंट और अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. गांवों में विकास कार्यों को लेकर सरकार वचनबद्ध है और इन कार्यों को पूरा करने में प्राथमिकता दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!