14 जनवरी को अंबाला में निकलेगी श्री राम यात्रा, अयोध्या जाने के लिए इस दिन चलेगी स्पेशल ट्रेन

अंबाला | हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में श्री राम यात्रा (Ram Yatra) के आयोजन को लेकर बैठक हुई. निर्णय लिया गया कि अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा के अवसर पर 14 जनवरी को अंबाला छावनी में ‘श्री राम यात्रा’ निकाली जाएगी. साथ ही, अनिल विज समेत हजारों श्रद्धालु 22 जनवरी के बाद श्रीराम मंदिर के दर्शन के लिए एसी स्पेशल ट्रेन से ‘अयोध्या यात्रा’ पर रवाना होंगे. इसकी तारीख जल्द ही तय की जाएगी.

Ramayana Yatra Train

अनिल विज ने कही ये बात

मंत्री अनिल विज ने कहा कि 14 जनवरी को सुबह 11 बजे अंबाला के सुभाष पार्क से पैदल श्रीराम यात्रा निकाली जाएगी. यह यात्रा सदर बाजार और अंबाला छावनी के अन्य इलाकों से होकर गुजरेगी और वापस सुभाष पार्क में समाप्त होगी. यात्रा के दौरान भजन- कीर्तन करते हुए रामलला का गुणगान करेंगे. समाज के सभी वर्गों से यात्रा में बढ़- चढ़कर भाग लेने की अपील की जायेगी. बैठक के दौरान श्रीराम यात्रा के आयोजन को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गईं.

स्पेशल ट्रेन की तारीख जल्द होगी तय

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन और प्रतिष्ठा समारोह के बाद ‘अयोध्या यात्रा’ के लिए अंबाला छावनी से अयोध्या तक एक एसी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन में हजारों श्रद्धालु अंबाला छावनी से श्री राम मंदिर के दर्शन के लिए रवाना होंगे.

उन्होंने बताया कि स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे अधिकारियों से बातचीत की जा रही है. स्पेशल ट्रेन चलाने की तारीख जल्द तय की जायेगी. ट्रेन में पैंट्री और अन्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. उन्होंने कहा कि रामलला के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु अंबाला छावनी से ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!