दिल्ली से अयोध्या जाने में अब लगेंगे मात्र 8 घंटे, वंदे भारत ट्रेन हुई शुरू; पढ़ें टाइमिंग और किराया

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली से अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब दिल्ली से अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन भी शुरू हो गई है. वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से अयोध्या (Delhi to Ayodhya Vande Bharat Train) तक सप्ताह में 6 दिन चलेगी. अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले दिल्ली से अयोध्या जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सौगात है.

Vande Bharat Train

8 घंटे 20 मिनट में पहुंचेंगे अयोध्या

वंदे भारत ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 8 घंटे 20 मिनट के सफर में अयोध्या पहुंचेगी. इस ट्रेन का किराया भी किफायती है. वंदे भारत ट्रेन चलने से दिल्ली से अयोध्या जाने वाले यात्रियों का काफी समय बचेगा. यह ट्रेन गुरुवार 4 जनवरी से शुरू हो गई है. इसी क्रम में आइए जानते हैं कि दिल्ली से अयोध्या जाने वाली ट्रेन का किराया क्या है और इसकी टाइमिंग क्या होगी.

आनंद विहार दिल्ली से अयोध्या धाम तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के अप- डाउन ट्रेन नंबर 22425 और 22426 हैं. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 6.10 बजे चलेगी. यह ट्रेन दोपहर 2:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी. यह ट्रेन सप्ताह में सिर्फ बुधवार को नहीं चलेगी. इस दिन ट्रेन का मेंटेनेंस होगा.

सिर्फ 2 जगहों पर रुकेगी ट्रेन

यात्रा के दौरान ट्रेन सिर्फ 2 जगहों पर रुकेगी. इसमें ट्रेन सुबह 11 बजे कानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और दोपहर 12.25 बजे लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी की बात करें तो यह ट्रेन दोपहर 3.20 बजे अयोध्या धाम से रवाना होगी. यह रात 11.40 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. अगर किराये की बात करें तो वंदे भारत ट्रेन की चेयर कार का किराया 1,625 रुपये है. एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,965 रुपये है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!