चंडीगढ़ में बदला गया स्कूलों का समय, जानें अब क्या होगा नया टाइम- टेबल

चंडीगढ़ | पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh) के सरकारी, प्राइवेट व एडेड स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के टाइम- टेबल में बदलाव किया गया है. प्रशासन द्वारा यह फैसला चंडीगढ़ में पड़ रही हाड कपा देने वाली ठंड को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है.

School Holiday

ये होगा नया टाइम- टेबल

चंडीगढ़ में अब स्कूल खोलने का नया समय सुबह साढ़े 9 बजे रहेगा और शाम को 3 बजे या उससे पहले बंद करने होंगे. अभी तक स्कूलों के खुलने का समय सुबह 8:30 बजे से लेकर दोपहर 01:30 बजे तक था लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है.

अभिभावकों को दी गई सूचना

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा स्कूलों का टाइम बदलने की सूचना अभिभावकों के पास WhatsApp के माध्यम से दी जा रही है. प्रशासन का यह फैसला 8 जनवरी से लागू होकर 13 जनवरी तक रहेगा क्योंकि मौसम विभाग ने अगले कई दिनों तक इसी तरह कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है. ऐसे में खासकर छोटे बच्चों को देखते हुए प्रशासन द्वारा यह फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!