10 नवंबर से लगातार 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, एक बार अवश्य चैक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली | भारत में त्यौहारी सीजन चल रहा है. यदि आप भी इन दिनों बैंक से जुड़े हुए जरूरी काम करना चाहते हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. नवंबर महीने में 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. आरबीआई की तरफ से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. 10 नवंबर से लगातार 6 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. 15 दिन की इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ- साथ सभी रविवार की छुट्टियां भी शामिल रहने वाली है.

Bank Image

नवंबर महीने में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद

  • 10 नवंबर – गोवर्धन पूजा/ लक्ष्मी पूजा/ दीपावली/ दिवाली के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे
  • 11 नवंबर – दूसरा शनिवार
  • 12 नवंबर – रविवार
  • 13 नवंबर – गोवर्धन पूजा/ लक्ष्मी पूजा/ दीपावली/ दिवाली के कारण अगरतला, देहरादून, गंगटोक, इंफाल, जयपुर, कानपुर आदि में बैंक बंद रहेंगे
  • 14 नवंबर – दिवाली विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा
  • 15 नवंबर – भाई दूज और चित्रगुप्त जयंती या लक्ष्मी पूजा/ निंगाल चक्कूबा/ भ्रातृ द्वितीया के कारण गंगटोक, इंफाल, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ और शिमला आदि में बैंक बंद रहेंगे.
  • 19 नवंबर – रविवार
  • 20 नवंबर – छठ के कारण पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे
  • 23 नवंबर – सेंग कुट स्नेम/ इगास बग्वाल के कारण देहरादून और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 नवंबर – चौथा शनिवार
  • 26 नवंबर – रविवार
  • 27 नवंबर-  गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, पणजी, पटना, त्रिवेंद्रम और शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 30 नवंबर – कनकदास जयंती के कारण बेंगलुरु में बैंक बंद रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!