आज होगा वनडे वर्ल्ड कप 2023 की चौथी सेमीफाइनल टीम का फैसला, इन टीमों के बीच कांटे की टक्कर

स्पोर्ट्स डेस्क | वर्ल्ड कप 2023 मे सेमीफाइनल की रेस दिन प्रतिदिन और भी रोमांचक होती जा रही है. आज से 9वें और आखिरी चरण का आगाज होने जा रहा है. आज वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड का श्रीलंका के साथ मुकाबला होने वाला है. भारत- साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, अब चौथी टीम पर सभी की निगाहें टिकी हुई है.

Cricket Match

यदि आज न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को हरा देती है, तो वह भी काफी हद तक सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाबी हासिल कर लेगी. NZ की जीत के साथ ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान का सपना भी टूट सकता है.

सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली कौन सी होगी चौथी टीम

यदि न्यूजीलैंड आज का मुकाबला हार जाता है तो इन दोनों ही टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस काफी हद तक बढ़ जाएंगे. वहीं, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के मुकाबले पर बारिश का साया भी मंडरा रहा है. यदि यह मुकाबला ड्रा हो जाता है, तो न्यूजीलैंड के नजरिए से यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहने वाला है. आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मुकाबला होने वाला है और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेस भी काफी प्रबल नजर आ रहे है. यदि बारिश की वजह से यह मुकाबला कैंसिल नहीं होता है, तो न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका को काफी आसानी से हरा सकती है.

बारिश की वजह से बढ़ सकती है न्यूजीलैंड की परेशानियां

इसके विपरीत, यदि श्रीलंका बड़ा उलटफेर करने में कामयाब होती है तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम को फायदा हो सकता है. बारिश की वजह से NZ को पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच गवाना पड़ा था, अगर इस मुकाबले में भी बारिश होती है तो न्यूजीलैंड की निश्चित रूप से परेशानियां बढ़ती हुई नजर आएंगी. पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें भी आज न्यूजीलैंड की हार की दुआ कर रहे होंगे. न्यूजीलैंड हारा तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान की हार की दुआओं के साथ NZ को रन रेट पर भी नजर बनाए रखनी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!