BOB के ग्राहकों को बड़ा झटका; महंगा हुआ कार लोन; ऑटो लोन और होम लोन

नई दिल्ली | पब्लिक सेक्टर के बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की तरफ से अपनी सीमांत लागत आधारित उधार दर में 15 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. इस फैसले के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा से होम लोन, कार लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन महंगे होने वाले हैं. ग्राहकों को अब हर महीने पहले से ज्यादा EMI का भुगतान करना होगा. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से 12 नवंबर 2022 से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड आधारित उधार दर में रिवीजन को मंजूरी दे दी गई है. बैंक ने 1 साल के MCLR को 10 बेसिक प्वाइंट बढ़ा दिया है, जिसके बाद यह बढ़कर 8.05% तक पहुंच गया है.

Bank of Baroda Supervisor Recruitment 2021

बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों को बड़ा झटका

यह लोन ज्यादातर होम लोन, कार लोन और ऑटो लोन से जुड़े होते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से 444 दिनों की FD पर 5.75% की दर से और 555 दिनों की एफडी पर 6 परसेंट की दर से ब्याज दिया जा रहा है. यह ब्याज 16 अगस्त से 31 दिसंबर 2022 तक कार्रवाई जाने वाली एफडी पर दिया जाएगा. यह ब्याज 2 करोड़ रूपये से कम की एफडी पर मिलेगा. इसके अलावा सीनियर सिटीजन को 0.5% एक्स्ट्रा ब्याज दिया जा रहा है.

BOB की FD की ब्याज दरें

  • 7 दिन से 14 दिन – 3%
  • 15 दिन से 45 दिन – 3%
  • 46 दिन से 90 दिन – 4%
  • 91 दिन से 180 दिन – 4%
  • 181 दिन से 270 दिन – 4.65%
  • 271 दिन से 1 साल से कम – 4.65%
  • 1 साल – 5.3%
  • 1 साल से 400 दिनों तक – 5.45%
  • 400 दिनों से 2 साल तक – 5.45%
  • 2 साल से 3 साल तक – 5.5%5 साल से 10 साल तक – 5.5%

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!