SBI Bank के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर : यदि गुम हो गया है आपका डेबिट कार्ड, तो तुरंत करें यह काम

नई दिल्ली | स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI ) के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि एसबीआई बैंक के ग्राहक अब फोन कॉल और SMS के जरिए भी अपने एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड को प्रतिबंधित कर सकते हैं.

State Bank of India

यदि आपका एटीएम कार्ड गुम हो जाता है और आप अपने खाते से जुड़े कार्ड को तुरंत ब्लॉक करवाना चाहते हैं तो आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से Blockspace> कार्ड के अंतिम चार अंक टेक्स्ट के साथ 567676 पर एक एसएमएस भेज दे. वही एसबीआई के ग्राहक टोल फ्री आईवीआर सिस्टम का उपयोग करके भी अपने डेबिट कार्ड को ब्लॉक करवा सकते हैं, साथ ही वह बाद में नया कार्ड ले सकते हैं.

SBI के डेबिट कार्ड को इस प्रकार करें डिसएबल  

  • सबसे पहले आप इस नंबर 1800 112 211पर कॉल करे.
  • एसबीआई कार्ड को डिसएबल करने के लिए 2 दबाएं.
  • यदि आप कार्ड को ब्लॉक करना चाहते हैं, तो अकाउंट नंबर के आखिरी 5 अंक डाले.
  • इसके बाद आपका कार्ड आसानी से बंद हो जाएगा.
  • वही आपको आपके रजिस्टर्ड सेल फोन नंबर पर एसएमएस के जरिए इसकी जानकारी भी मिल जाएगी.

इस प्रकार करवाए SBI डेबिट कार्ड को रिइशू

  • इसके लिए आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से Sbicard.com पर जाए.
  • इसके बाद आपको लेफ्ट कोने में menu tab दिखाई देगा,उस पर click करें.
  • ड्रॉप डाउन मेनू से सर्विस रिक्वेस्ट चुने.
  • ड्रॉप डाउन मेनू से रिशु/ रिप्लेस कार्ड को सेलेक्ट करें. एक कार्ड नंबर चुने.
  • लास्ट में dropdown-menu से सबमिट पर क्लिक करें.

रिशु या रिप्लेसमेंट की स्थिति में आपको 100 रूपये का भुगतान करना होता है.
रिक्वेस्ट करने के बाद 7 दिनों के अंदर आपको नया कार्ड मिल जाता है. कई बार इसमें 2 से 3 दिन अतिरिक्त भी लग जाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!