क्रेडिट कार्ड यूजर्स UPI के जरिए भी अब कर सकेंगे पेमेंट, जल्द शुरू होगी सुविधा

चंडीगढ़ | अब क्रेडिट कार्ड यूजर्स भी डेबिट कार्ड की तरह UPI से पेमेंट कर सकेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को इसकी घोषणा की है. यूपीआई के काम करने के तरीके में आरबीआई बड़ा बदलाव करने जा रहा है.

इस सुविधा के तहत स्वदेशी RuPay क्रेडिट कार्ड को पहले UPI से जोड़ा जा सकता है. इसके बाद वीजा और मास्टरकार्ड जैसे अन्य कार्ड धारक इसका लाभ उठा सकेंगे. अब तक ग्राहक केवल अपने डेबिट कार्ड को UPI से लिंक कर सकते थे.

ऑनलाइन भुगतान का नया तरीका उपलब्ध होगा

इसकी घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा, ‘अभी तक डेबिट कार्ड के जरिए यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए सिर्फ सेविंग्स/चालू अकाउंट्स को ही लिंक किया जा सकता था. अब क्रेडिट कार्ड को UPI प्लेटफॉर्म पर लिंक करने का प्रस्ताव है. शुरुआत में रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस सुविधा से ग्राहकों को यूपीआई प्लेटफॉर्म के जरिए भुगतान के मामले में अन्य विकल्प भी उपलब्ध होंगे. ग्राहक जल्द ही इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

कई ग्राहकों को मिलेगा फायदा

UPI देश में भुगतान का सबसे लोकप्रिय माध्यम बन गया है. आज देश में करीब 26 करोड़ लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, 5 करोड़ से ज्यादा व्यापारी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना ​​है कि क्रेडिट कार्ड यूपीआई से लिंक करने पर ग्राहक को पेमेंट का नया विकल्प मिलेगा. देश में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. UPI का इस्तेमाल अब देश में कई छोटी-बड़ी दुकानों में हो रहा है.

आरबीआई ने बढ़ाई रेपो रेट

आरबीआई गवर्नर ने आज रेपो रेट को बढ़ाकर 4.90 फीसदी करने की घोषणा की. केंद्रीय बैंक ने वित्तीय वर्ष 2023 में खुदरा मुद्रास्फीति को 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए UPI लेनदेन के लिए मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) कैसे लागू होगा, क्योंकि प्रत्येक लेनदेन के लिए व्यापारी लेन-देन की राशि का निश्चित भुगतान करता है. जिसे बाद में बैंकों और भुगतान सेवा प्रदाताओं के बीच वितरित की जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!