हरियाणा: BJP-JJP ने भी कांग्रेस की तरह शुरू की विधायकों की बाडे़बंदी, दिए ये आदेश

चंडीगढ़ | कांग्रेस के बाद बीजेपी-जजपा ने भी हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर होने वाले वोटिंग को लेकर अपने-अपने विधायकों की बाडे़बंदी शुरू कर दी है. गठबंधन के सभी विधायकों को एक रिसॉर्ट में आने को कहा गया है. भाजपा, जजपा और निर्दलीय विधायकों को न्यू चंडीगढ़ के सुखविला रिजॉर्ट स्थित ओबेरॉय होटल में शाम चार बजे तक पहुंचने को कहा गया है. इस रिसॉर्ट में बीजेपी, जजपा और निर्दलीय विधायक 10 जून तक रहेंगे.

cm and dushant

इस दौरान सभी विधायकों को मतदान की प्रक्रिया के बारे में बताया जाएगा. साथ ही किस विधायक को कृष्ण पंवार के पक्ष में और किसे कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में वोट करना है, यह भी बताया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रभारी विनोद तावड़े, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित पर्यवेक्षकों को चुनाव के लिए नियुक्त किया गया था. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत भी होटल में मौजूद रहेंगे.

आपको बता दें कि हरियाणा में 10 जून को राज्यसभा की 2 सीटों के लिए मतदान होना है. हरियाणा की कुल पांच राज्यसभा सीटों में से 2 सीटें 1 अगस्त को खाली हो जाएंगी. सुभाष चंद्रा और दुष्यंत गौतम की सीट खाली होने जा रही है. हाल ही में कांग्रेस से अजय माकन, भाजपा से कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा ने नामांकन दाखिल किया था. इससे पहले कार्तिकेय को जननायक जनता पार्टी का समर्थन प्राप्त है. भाजपा सरकार जजपा के साथ गठबंधन में चल रही है.

निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को भी बीजेपी का समर्थन मिला है. इससे पहले जेजेपी ने उन्हें अपना समर्थन दिया है. पहली सीट पर वोटिंग के बाद बीजेपी के 9 वोट हो जाएंगे. जानकारों की मानें तो कार्तिकेय के कांग्रेस नेताओं से भी अच्छे संबंध हैं. इससे कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का भी खतरा बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!