एक्सपर्ट दे रहे हैं इन 3 कंपनियों के शेयर को खरीदने की सलाह, मौजूदा कीमत आधे से भी कम

नई दिल्ली | जहां एक और शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी, वही अब कुछ स्टॉक अपने निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं. बता दें कि कुछ ऐसे स्टॉक है जो करीब आधे रेट पर आ गए हैं, इनमें धानपुर शुगर, ग्लेनमार्क, क्रॉन्पटन ग्रीविज जैसे बड़े स्टॉक भी शामिल है.

share

एक्सपर्ट दे रहे हैं इन स्टॉक्स को खरीदने की सलाह 

आज की इस खबर में हम आपको जानकारी देंगे कौन से स्टॉकस अपने निवेशकों को मालामाल कर रहे हैं, वह कौन से स्टॉक्स में उन्हें घाटा झेलना पड़ रहा है. सबसे पहले धामपुर शुगर की बात की जाए तो यह स्टॉक कुछ दिनों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है, वैसे तो 1 साल पहले यह शेयर 19.27 फीसद लुढ़का है. यह अपने 52 हफ्ते के उच्च रेट 584.50 रूपये से लुढ़क कर अब 252 रूपये पर आ गिरा है.

पिछले कुछ दिनों से कम हो रही है इन स्टॉक्स की कीमतें 

बाजार के जानकारों का कहना है कि अभी इस स्टॉक को होल्ड और खरीदने का समय है. पिछले 1 महीने में यह स्टॉक अपने निवेशकों को 55 फ़ीसदी का नुकसान दे चुका है. इसी प्रकार ही 52 हफ्ते के उत्तम रेट से करीब आधे रेट पर आने वाला स्टॉक ग्लेनमार्क है. इस कंपनी के शेयर 1 साल में 799 रूपये तक पहुंच गए थे, अब दोबारा से घटकर 427.40 रूपये पर आ गए हैं. मंगलवार को यह शेयर 431 रूपये पर बंद हुआ. इलेक्ट्रिक अप्लाइज की दिग्गज कंपनी क्रॉन्पटन ग्रीविज़ भी अपने निवेशकों को पिछले 1 साल से भारी नुकसान दे रही है. इस स्टॉक की उच्चतम कीमत 52 हफ्तों में 512.80 रूपये तक पहुंच गई थी,  जो अब घटकर 332.70 रूपये हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!