HDFC बैंक ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, यहां देखें बढ़ी हुई ब्याज दरें

नई दिल्ली | HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा देते हुए FD की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बता दें कि बैंक की तरफ से 2 करोड़ रूपये से कम की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया है. अब एचडीएफसी बैंक में एफडी करवाने पर आपको 3 परसेंट से लेकर 7 परसेंट तक का ब्याज मिलेगा.

HDFC Bank

इससे पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर चुका है. HDFC बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें लागू की जा चुकी है.

FD की ब्याज दरों में बदलाव

अवधि प्रतिशत
7 से 29 दिन 3
30 दिन से 45 दिन 3.5
45 दिन से 6 महीने 4.5
6 महीने 1 दिन से 9 महीने तक 5.75
9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम 6
1 साल से ज्यादा 15 महीने से कम 6.6
15 महीने से ज्यादा 18 महीने से कम 7.10
18 महीने से 5 साल तक 7

एफडी में निवेश करने से पहले उसके टेन्योर को लेकर भी सोच- विचार करना बेहद जरूरी होता है. अगर निवेशक मैच्योरिटी से पहले ही पैसे निकलवा लेते हैं तो उन्हें जुर्माने का भी भुगतान करना होता है. एफडी मैच्योर होने से पहले उसे तोड़ने पर एक परसेंट तक की पेनल्टी लगती है. इससे डिपॉजिट पर कमाई देने वाला कुल ब्याज कम हो जाता है. बैंकों में पहले तिमाही और सालाना आधार पर ब्याज विड्रोल करने का ऑप्शन था. अब कुछ बैंकों में मासिक आधार पर भी विड्रोल कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!