IDFC बैंक ने किया एफडी की ब्याज दरों में बदलाव, देखे बढ़ी हुई ब्याज दरे

फाइनेंस डेस्क | यदि आप भी प्राइवेट सेक्टर लैंडर IDFC फर्स्ट बैंक में FD करवाने का मन बना रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. बैंक की तरफ से एफडी पर दी जाने वाली ब्याज दरों मे जरूरी परिवर्तन किया गया है. इस बदलाव के बाद आपको बैंक में एफडी करवाने पर 3% से लेकर 8% तक का सालाना ब्याज मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपके बैंक की तरफ से लागू की गई नई ब्याज दरों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

यह भी पढ़े -  एक बैंक खाते में अब जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी, बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 पर लोकसभा में लगी मोहर; लागू हुए ये बदलाव

IDFC FIRST Bank

IDFC बैंक की बढ़ी हुई ब्याज दरें

  • 7 दिन से लेकर 45 दिन – 3%
  • 46 दिन से लेकर 180 दिन – 4.5%
  • 181 दिन से लेकर 1 साल से कम – 5.75%
  • 1 साल के लिए – 6.5%
  • 1 साल से लेकर 449 दिन के लिए – 7.5%
  • 500 दिनों के लिए – 8%
  • 501 दिन से 548 दिनों के लिए – 7.5%
यह भी पढ़े -  एक बैंक खाते में अब जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी, बैंकिंग अमेंडमेंट बिल 2024 पर लोकसभा में लगी मोहर; लागू हुए ये बदलाव

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 0.5% अतिरिक्त ब्याज

बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरे लागू की जा चुकी है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 0.5% की दर से एक्स्ट्रा ब्याज का भी लाभ मिलने वाला है. FD से मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्सेबल होता है. आप 1 साल में एफडी पर जो भी ब्याज कमाते हैं, वह आपकी एनुअल इनकम में ऐड किया जाता है. टोटल इनकम के आधार पर आपका टैक्स स्लैब निर्धारित किया जाता है. एफडी पर अर्जित इंटरेस्ट इनकम को इनकम फ्रॉम अदर सोर्सेस भी माना जाता है. अगर आप भी इन दिनों एफडी करवाने का मन बना रहे है तो आपके पास शानदार मौका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit