श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी, चंडीगढ़ से शिरडी और हरिद्वार से जम्मू- कटरा के बीच जल्द दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन

अंबाला | देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों को आपस में कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे द्वारा कई रूटों पर वंदे भारत ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब चंडीगढ़ से शिरडी और हरिद्वार से जम्मू- कटरा के बीच वंदे भारत ट्रेन के संचालन की तैयारियां जोरों पर है. अंबाला मंडल द्वारा जल्द ही इसका प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय पर भेजा जाएगा.

Vande Bharat Train

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और अन्य माध्यम से बड़ी संख्या में यात्री धार्मिक स्थलों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग कर रहे हैं और इनमें सबसे ज्यादा मांग हरिद्वार से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की हो रही है.

मौजूदा समय में एकमात्र ट्रेन

मौजूदा समय में हरिद्वार से जम्मू- कटरा के बीच एकमात्र सीधी ट्रेन हेमकुंट एक्सप्रेस संचालित हो रही है. इसमें अधिकांश यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती है, जिसके चलते या तो उन्हें यात्रा रद्द या फिर स्थगित करनी पड़ती है. इसी प्रकार चंडीगढ़ से शिरडी के बीच भी श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग जोरों से उठाई जा रही है. इस रूट पर भी एकमात्र सीधी ट्रेन होने से यात्रियों को सीट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है.

श्रद्धालुओं को सफर होगा आसान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए धार्मिक स्थलों के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग यात्रियों की ओर से प्राप्त हो रही है. पहले चंडीगढ़ से शिरडी के बीच और अब हरिद्वार से जम्मू- कटरा के बीच वंदे भारत संचालित करने की मांग जोर पकड़ रही है. जल्द ही, दोनों ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय भेजा जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को सफर करने में आसानी हो सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!