Axis बैंक के ग्राहकों की लगी लॉटरी, एफडी की ब्याज दरों में किया बदलाव

नई दिल्ली | जब भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से रेपो रेट में वृद्धि की जाती है तो उसके बाद से ही सभी बैंक अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव करना शुरू कर देते हैं. यदि आप भी अपनी जमा पूंजी बैंकों में निवेश करके एक अच्छा रिटर्न हासिल करना चाहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. फिक्स डिपाजिट में निवेश करके जहां एक तरफ आप अपने पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं.

Axis Bank

साथ ही, आपको बढ़िया रिटर्न भी मिलता है. पिछले 9 महीनों के दौरान देश के कई बड़े सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने अपने फिक्स डिपाजिट के रेट में बढ़ोतरी की है. इसमें से कई बैंकों ने तो अपने कस्टमर को 9 से 10 परसेंट तक का ब्याज ऑफर किया है.

इस बैंक ने किया एफडी की ब्याज दरों में बदलाव

इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के बड़े लैंड एक्सिस बैंक ने 2 करोड़ रूपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला लिया था. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें भी लागू कर दी गई है. एक्सिस बैंक ने 13 महीने से लेकर 2 साल तक की अवधि के लिए ब्याज दरों में 40 बेसिक पॉइंट की वृद्धि की है.

ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद बैंक अपने जनरल कस्टमर को 3.5 परसेंट से लेकर 7 परसेंट तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. दूसरी ओर, एक्सिस बैंक 2 साल से 30 महीने की एफडी पर अपने जनरल कस्टमर को अधिकतम 7.26% और अपने सीनियर सिटीजन को 8.01% का ब्याज ऑफर कर रहा है.

अब ग्राहकों को मिलेगा ज्यादा ब्याज

बैंक की तरफ से बढी हुई ब्याज दरों को 10 मार्च से लागू किया जा चुका है. ब्याज दरों में इजाफे के बाद से एक्सिस बैंक अपने कस्टमर को 13 महीने से 2 साल तक की एफडी पर 40 बेसिस प्वाइंट अधिकतम ब्याज दे रहा है. अब एफडी में निवेश करने वालों को 13 महीनों से 2 साल की एफडी पर 6.75% की जगह 7.15% का ब्याज मिलेगा. इसके अलावा, बैंक 2 साल से 30 महीने की FD पर जनरल कस्टमर को 7.26% का ब्याज दे रहा है .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!