Multibagger Penny Stock: मार्केट में यह 3 शेयर कर रहे हैं शानदार परफॉर्म, 20 से 44 फीसदी का दिया रिटर्न

नई दिल्ली,Multibagger Penny Stock | पिछले 3 दिनों से भारी बिकवाली के कारण बाजार में गिरावट का दौर जारी है. जहां बड़ी और मझौली कंपनियों के शेयर के दाम गिर रहे हैं, वहीं पेनी स्टॉक गिरावट के इस दौर में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले 3 दिनों में 10 रूपये से कम के शेयरों ने 20 से 44 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. आज की इस खबर में हम आपको ऐसे टॉप -3 स्टॉक के बारे में जानकारी देंगे, जिन्होंने पिछले 3 दिनों में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है.

share

पिछले 3 दिनों से बाजार में है इन शेयर का दबदबा 

Lypsa Gems के स्टॉक ने पिछले 3 दिनों में 44% का रिटर्न दिया है. मंगलवार को यह स्टॉक 9.49 फीसदी बढ़त के साथ 8.65 रूपये पर बंद हुआ. NSE कर दिए गए आंकड़ों के अनुसार लिप्सा जेम्स ने पिछले 1 हफ्ते में 73 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है. वही इसके पिछले 1 महीने के प्रदर्शन की बात की जाए तो इस अवधि में 66.35% का मुनाफा हुआ है.

जानिये Top -3 शेयर के बारे में 

Lypsa Gems and Jewellery Ltd, रत्न और आभूषण क्षेत्र में सक्रिय है यह साल 1995 में निर्मित हुई थी. बता दें कि यह एक स्मॉल कैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 25.68 करोड़ है. 31 मार्च 2022 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने 3.87 करोड़ रूपये की समेकित कुल आय दर्ज की है, जो पिछले तिमाही की कुल आय 6.87 करोड़ रूपये से 44.40% कम है. पिछले साल इस तिमाही की कुल आय 1.61 करोड़ रूपये से 140.34% अधिक है.

इस सूची में दूसरा स्टाक गायत्री हाईवेज का है. इस स्टॉक ने भी केवल 3 दिन में 23% का रिटर्न दिया है. बता दें कि इस स्टॉक की कीमत केवल 80 पैसे थी, इस मंगलवार को यह 6.67% उछल के साथ 88 पैसे पर बंद हुआ. पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक में 23%  और पिछले 1 महीने में 33.33% का उछाल आया है. गायत्री हाईवे लिमिटेड इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सक्रिय हैं. यह कंपनी साल 2006 में निगमित हुई. यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 17.49 करोड़ रूपये है.

वहीं तीसरे स्टॉक की बात की जाए तो पिछले 3 दिनों के अंदर 10 रूपये से कम के शेयरों द्वारा 20 फ़ीसदी से अधिक का रिटर्न दिया गया. इस स्टॉक में SAB Events And Governance Now Media का भी नाम है. इस स्टॉक ने पिछले 3 दिन में 20 परसेंट का रिटर्न दिया है. NSE पर मंगलवार को यह 4.89% की बढ़त के साथ 9.65 रूपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल के दौरान इस स्टॉक में 467.65% का उछाल आ चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!