PNB बैंक के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, एफडी पर ब्याज दरें बढ़ी, यहाँ देखे नई ब्याज दरे

नई दिल्ली | भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था, इसके बाद सभी बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया. इसी दिशा में पंजाब नेशनल बैंक ने भी फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बता दें कि PNB के तरफ से इससे पहले भी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया गया था. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के साथ-साथ बैंक जमा कर भी ब्याज दरों में इजाफा किया गया है. पीएनबी ने 2 करोड रुपए से कम की एफडी पर ब्याज में इजाफा करने का ऐलान किया है. बैंक की तरफ से बढ़ी हुई ब्याज दरें 20 जुलाई से लागू की जा चुकी है.

Punjab National Bank PNB Bank

PNB बैंक ने किया एफडी की ब्याज दरों में बदलाव

  • पंजाब नेशनल बैंक 7 दिन से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3% की दर से ब्याज देता है.
  • बैंक 46 दिन से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25% की दर से ब्याज देगा.
  • 91 दिन से लेकर 179 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4% की दर से ब्याज दिया जाएगा.
  • 180 दिनों से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर 4.5% की दर से ब्याज दिया जाएगा.
  • 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 5.3% की दर से ब्याज देगा.
  • 1 साल से ऊपर और 1 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक की तरफ से 15 बेसिस प्वाइंट बढ़ा कर ब्याज दर 5.45% कर दी गई.
  • 2 साल से ज्यादा और 3 साल तक मैच्योर होने वाली FD पर 5.5% की दर से ब्याज दिया जाएगा.
  • 3 साल से ज्यादा और 5 साल तक मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 5.75% की दर से ब्याज देगा.
  • 5 साल से ज्यादा और 10 साल तक की एफडी पर बैंक की तरफ से 5.2% की दर से ब्याज दिया जाएगा.

बता दें कि हाल ही में एक्सिस बैंक,  एसबीआई, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों को बढ़ाया है. एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाने का यह सिलसिला आरबीआई के द्वारा रेपो रेट की बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!