PF अकाउंट में कब ट्रांसफर किया जाएगा बैलेंस, इसको लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

फाइनेंस डेस्क | आज की यह खबर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के कर्मचारियों के लिए काफी खास होने वाली है. बता दें कि फाइनेंसियल ईयर 2022- 23 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की तरफ से प्रोविडेंट फंड यानी की PF खाते पर मिलने वाली ब्याज की दरों को बढ़ा दिया गया है. अब कर्मचारियों को 8.15% के हिसाब से ब्याज मिलने वाला है.

public provident fund ppf

हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि अभी तक पीएफ अकाउंट में ब्याज के पैसों को ट्रांसफर नहीं किया गया है. इसको लेकर कुछ समय पहले ही EPFO की तरफ से भी एक बड़ी अपडेट साझा की गई थी.

अब पीएफ खाते पर मिलेगा पहले से ज्यादा ब्याज

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ईपीएफओ ने क्या अपडेट दी थी. ईपीएफओ अकाउंट होल्डर की तरफ से एक ट्वीट किया गया था, जिसमें ईपीएफओ (Employee Provident Fund Organisation) से पूछा गया था कि हमारे अकाउंट में ब्याज का पैसा कब तक ट्रांसफर किया जाएगा. इस पर जवाब देते हुए ईपीएफओ ने कहा कि प्रक्रिया लाइन में है और ब्याज का पैसा जब ही खाता धारकों के अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा, पूरा पैसा एक साथ ही जमा होगा. साथ ही, कहा गया कि ब्याज का किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं होगा, कृपया आप थोड़ा धैर्य बना कर रखें.

इस प्रकार ऑनलाइन चैक करे PF खाते में बैलेंस

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की वेबसाइट epfindia.gov.in पर Visit करना होगा.
  • यहां पर आपको अवर सर्विस के में ड्रॉप डाउन में फॉर एम्पलाइज ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
  • इसके बाद, आपसे मेंबर पासबुक पर क्लिक करने के लिए कहा जाएगा. यहां पर आपको अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड एंटर करना है और लॉगिन पर क्लिक करना है.
  • जैसे ही आप लोगों पर क्लिक करेंगे आपका पीएफ अकाउंट ओपन हो जाएगा और आपको बैलेंस की सारी जानकारी मिल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!