UPI Payment: आपके अकाउंट में पैसा ना होने पर भी कर पाएंगे यूपीआई से पेमेंट, जानिए कैसे

फाइनेंस डेस्क, UPI Payment | केंद्रीय बैंकों की तरफ से अप्रैल महीने में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफ़ेस का दायरा बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था. इसके तहत, बैंकों में पहले से मंजूर लोन सुविधा से ट्रांसफर को मंजूरी देने की बात कही गई थी. अब भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से लेने- देनों के लिए बैंकों की तरफ से जारी अप्रूवल लोन सुविधा को भी यूपीआई सिस्टम में शामिल करने की घोषणा की जा चुकी है. बता दें कि अभी तक यूपीआई सिस्टम के जरिए सिर्फ जमा रकम का ही लेनदेन किया जाता था.

UPI

RBI ने की यह महत्वपूर्ण घोषणा

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से बैंकों में पूर्व स्वीकृत ऋण सुविधा का यूपीआई के जरिए एक परिपत्र जारी करते हुए कहा गया है कि यूपीआई के दायरे में अब लोन सुविधा को भी शामिल कर लिया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि इस सुविधा के जरिए व्यक्तिगत ग्राहक की पूर्ण सहमति से अनुचित वाणिज्य बैंकों की तरफ से व्यक्तियों को जारी पूर्व स्वीकृत सुविधा के जरिए भुगतान किया जा सकेगा.

तेजी से बढ़ रहे हैं लेनदेन के आंकड़े

इस फैसले से भारतीय बाजारों के लिए अनूठे उत्पादकों के विकास में भी सहायता मिलने वाली है.मोबाइल उपकरणों के जरिए 24 घंटे तत्काल धन हस्तांतरण के लिए उपयोग किए जाने वाले यूपीआई से लेनदेन अगस्त महीने में 10 अरब का आंकड़ा भी पार कर चुका है. वहीं, जुलाई महीने के आंकड़े की बात की जाए तो यूपीआई लेनदेन का आंकड़ा तकरीबन 9.96 अरब था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!