Airtel ने लांच किए 4 नए सस्ते Plans, बेनिफिट्स इतने की तुरंत रिचार्ज करवाने का बनेगा मन

गैजेट | देश की प्रमुख दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों के बीच अपने यूजर्स को रिझाने के लिए होड़ मची हुई है. सभी टेलिकॉम कंपनियां मार्केट में एक से बढ़कर एक प्लान लांच कर रही है लेकिन इसी बीच रिलायंस जियो (Reliance Jio) को पछाड़ने के लिए एयरटेल (Airtel) ने चार नए सस्ते प्लान लांच कर दिए हैं. इन प्लान्स के धमाकेदार बेनिफिट्स जानकर आप भी तुरंत रिचार्ज करा लेंगे. आइए जानते हैं एयरटेल के इन चार नए प्लान्स के बारे में…

AIRTEL

Airtel Rs 109 plan

109 रुपए कीमत के इस प्लान में एयरटेल कंपनी यूजर्स को 30 दिनों की वैलेडिटी प्रदान कर रही है. यह प्लान 99 रुपए Talktime और 200 एमबी डेटा के साथ मिलता है. लोकल, STD और लैंडलाइन वॉयस कॉल की कीमत 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगी. SMS के लिए 1 रुपये प्रति लोकल SMS और 1.44 रुपये प्रति STD SMS देना होगा.

Airtel Rs 111 plan

111 रुपए के इस प्लान में यूजर्स को एक महीने की वैलिडिटी के साथ 99 रुपए का टाकटाइम मिलेगा. इसके अलावा कंपनी 200 MB डेटा भी दे रही है. लोकल, STD और लैंडलाइन कॉल की कीमत 2.5 रुपये प्रति सेकंड होगी. लोकल SMS 1 रुपये और एसटीडी 1.5 प्रति SMS होगा.

Airtel Rs 128 plan

128 रुपए के इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलेडिटी मिलेगी. वहीं इस्तेमाल किए गए मोबाइल डेटा के लिए यूजर्स को 0.50/MB का चार्ज वहन करना पड़ेगा. लोकल और STD कॉल के लिए यूजर्स से 2.5 रुपये प्रति सेकेंड और राष्ट्रीय वीडियो कॉल के लिए 5 रुपये प्रति सेकेंड का शुल्क लिया जाएगा.

Airtel Rs 131 plan

एयरटेल का 131 रुपए का यह प्लान एक महीने की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है. वहीं इंटरनेट इस्तेमाल करने पर यूजर्स से 0.50/MB चार्ज वसूल किया जाएगा. इसके अलावा लोकल और STD कॉल के लिए 2.5 रुपये प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपये प्रति सेकेंड चार्ज किया जाएगा. लोकल SMS की कीमत 1 रुपये और STD की कीमत 1.5 रुपये प्रति SMS होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!