Airtel के ग्राहकों को बड़ा झटका, कंपनी ने रिचार्ज की कीमतों में की 57 फीसदी तक बढ़ोतरी

नई दिल्ली | Airtel ने हरियाणा और उड़ीसा में अपने रिचार्ज प्लान की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है. बता दें कि कंपनी की तरफ से मिनिमम रिचार्ज की कीमतों में 57 परसेंट तक की बढ़ोतरी की गई है. अब आप को मिनिमम रिचार्ज करवाने के लिए 99 रूपये की जगह 155  रूपये चुकाने होंगे. इसके अलावा नए प्लान में वैलिडिटी भी 28 दिनों की जगह महज 24 दिन की ही मिलेगी. 99 रूपये के प्लान में 99 रूपये के टॉकटाइम के साथ 200 एमबी डाटा दिया जाता था. इस प्लान में कॉल रेट 2.5 पैसे प्रति सेकंड की थी.

AIRTEL

एयरटेल ने दिया ग्राहकों को बड़ा झटका

टैरिफ में बढ़ोतरी की बात की जाए तो एयरटेल इसके जरिए अपने एवरेज रिवेन्यू पर यूजर को बढ़ाना चाहती है. एयरटेल का ARPU इस वित्त वर्ष के दूसरे क्वार्टर में 190 रूपये था, जिसे कंपनी 300 रूपये करना चाहती है. 155 रूपये के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 1GB डाटा, 300 SMS और 24 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. कुछ रिपोर्ट ऐसी भी सामने आ रही है कि कंपनी 155 रूपये से नीचे के सभी रिचार्ज प्लान को बंद कर देगी. कंपनी ने इस प्लान को ट्रायल के तौर पर दो सर्किल में शुरू किया है. जल्द ही इसे दूसरे सर्किल में भी रोल आउट कर दिया जाएगा.

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के अनुसार, एयरटेल के भारत में 36.42 करोड़ यूजर है. एयरटेल देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है जबकि हरियाणा सर्कल में 79.78 लाख कस्टमर है. पिछले साल 1 दिसंबर को कई सर्किल में रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी. तब एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान की कीमतें 25% तक बढ़ाई थी, तब मिनिमम रिचार्ज की कीमतें 79 रूपये से बढ़कर 99 रूपये हो गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!