BSNL का धासु रिचार्ज प्लान: महंगे रिचार्ज का झंझट खत्म, महज 230 रूपये में ही सिम रहेगी साल भर एक्टिव

टेक डेस्क | यदि आपके पास सेकेंडरी सिम है और आप उसे एक्टिव रखने के लिए काफी पैसे खर्च कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. कई बार लोगों को बैंक या दूसरे जगह नंबर लिंक होने की वजह से ही नंबर को एक्टिव रखना पड़ता है. यदि आपके साथ भी ऐसा होता है आप साल में महज 230 रूपये खर्च करके भी सिम को एक्टिव रख सकते हैं. बीएसएनएल की तरफ से कुछ समय पहले ही एक शानदार प्रीपेड प्लान लॉन्च किया गया.

BSNL

BSNL का शानदार रिचार्ज प्लान 

बीएसएनल का एक 19 रूपये का प्रीपेड प्लान आता है जिसमें आप 30 दिनों के लिए अपने सिम को एक्टिव रख सकते हैं. कंपनी ने इस प्लान को वॉयस रेट कटर नाम दिया है. इसमें ऑन नेट और ऑफ नेट कॉल की दर 20 पैसे प्रति मिनट हो जाती है. यदि आपके मोबाइल में दूसरा कोई डाटा प्लान या बैलेंस नहीं है, तो भी आप इस प्लान से सिम कार्ड को चालू रख सकते हैं. इसके जरिए आप कॉल रिसीव और दूसरी सर्विस का भी फायदा उठा सकते हैं. 19 रूपये के इस प्लान के अनुसार यदि आप साल भर रिचार्ज करवाते हैं, तो आपको केवल 228 रूपये खर्च करने होंगे, जिससे आपका नंबर पूरा साल भर एक्टिव रह पाएगा.

अन्य कंपनियों के प्लान को मिली कड़ी टक्कर 

यदि दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की बात करें, तो आपको सिम एक्टिव रखने के लिए 50 रूपये से लेकर 120 रूपये तक खर्च करने पड़ते हैं. 19 रूपये के इस प्लान की तुलना में यह प्लान काफी महंगे है. यदि आप भी सेकेंडरी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं तो यह प्लान आपके लिए काफी शानदार विकल्प है . इसके साथ-साथ इस प्लान में आपको 3G सर्विस मिलेगी, जबकि दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर अन्य प्लांस के साथ 4g सर्विस देते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!