लांच हुआ देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, क़ीमत 10 हजार रूपये से भी कम

टेक डेस्क | स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लावा ने 7 नवंबर को लावा ब्लेज 5G लॉन्च किया. कंपनी ने अपने इस नए 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्पले दिया है. कंपनी की तरफ से 5G स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रूपये रखी गई है. आप इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन से आसानी से खरीद सकते हैं. यह देश में पहला ऐसा 5G फोन है जिसकी कीमत 10,000 रूपये से कम है. इस फोन में आपको फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.

Mobile Phone 1

लावा ने लॉन्च किया 5G स्मार्टफोन

इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा, इसके अलावा सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. यह फोन एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी पैनल ऑफर कर रही है. इसका रिफ्रेश रेट 90 HZ है, इस फोन में 4GB रैम, 3G वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है.

फोन में है ये दमदार फीचर्स

इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है. साथ ही ग्राहकों को इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी ऑफर की जा रही है. फोन में ड्यूल सिम, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस यूएसबी, टाइप सी पोर्ट और 3.55 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!