इन बैंको मे FD पर दिया जा रहा है बेहतरीन रिटर्न, देखे बैंको की लिस्ट

नई दिल्ली । कोरोना महामारी की वजह से लोगो की इकनोमिक स्थिति उथल- पुथल हो गई है. जिस वजह से लोगों को इस समय इमरजेंसी फंड की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस हो रही है. इसलिए PPF, SSY, MUTUAL FUND से लेकर विभिन्न इंस्ट्रूमेंट में निवेश के साथ कुछ लिक्विड फंड में भी इन्वेस्ट करना काफी महत्वपूर्ण हो गया है. यदि आपने FD में पैसे जमा करवाई है तो यह इमरजेंसी स्थिति में आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.

Bank Image

इन बैंकों की एफडी में करें निवेश

बता दें कि प्राइवेट सेक्टर के Induslnd bank और RBL बैंक 1 साल की एफडी पर 6 फीसदी ब्याज दे रहे हैं. इसी प्रकार yes बैंक द्वारा भी 1 साल की एफडी पर 5.75% ब्याज दिया जा रहा है. इस एफडी में आपको कम से कम ₹10000 का निवेश करना जरूरी है. वही DCB बैंक द्वारा 1 साल की एफडी पर 5.55% ब्याज दिया जा रहा है. इसमें भी आप को कम से कम एफडी में ₹10000 का निवेश करना होगा. वही IDFC फर्स्ट बैंक 1 साल की एफडी पर 5.52% की दर से ब्याज देता है. बंधन बैंक द्वारा 1 साल की एफडी पर 5.52% का इंटरेस्ट दिया जाता है. इस बैंक में भी आपको कम से कम एफडी में ₹10000 इन्वेस्ट करने होंगे. Dhanlaxmi bank 1 साल की एफडी पर 5.15% का ब्याज ऑफर करता है.

बता दें कि प्राइवेट बैंक ज्यादा से ज्यादा डिपॉजिट जुटाने की वजह से अधिक ब्याज दरों ऑफर करते हैं. आरबीआई की सब्सिडियरी डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन से 5लाख तक की एफडी पर इंश्योरेंस का लाभ मिलता है. स्टेट बैंक द्वारा 1 साल से कम अवधि की एफडी पर 4. 4 %की दर से ब्याज दिया जाता है. वहीं सीनियर सिटीजन को 4.90% की ब्याज दर ऑफर की जाती है. एचडीएफसी प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है, इस बैंक में 1 साल से कम अवधि की एफडी पर 4.40% की दर से ब्याज दिया जाता है. वही एचडीएफसी बैंक द्वारा सीनियर सिटीजन को 0.50% अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है. एक्सिस बैंक द्वारा 1 साल से कम अवधि की एफडी पर 4.40% की दर से ब्याज दिया जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!