गूगल पे के जरिए 1 दिन में इतने रुपए कर सकते हैं ट्रांसफर, जानिये डेली ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाने का तरीका

नई दिल्ली । पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन लेन-देन का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसमें चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या किसी को पैसे भेजने हो, अब वर्तमान में लोग अपने सारे काम मोबाइल से ही मिनटों में कर लेते हैं. ऑनलाइन पेमेंट के लिए बहुत सारे ऐप भी मौजूद है. इन्हीं ऐप में से एक ऐप है गूगल पे . बता दें कि हर दिन लाखों लोग इसके जरिए पेमेंट करते हैं.

Google Pay

गूगल पे पर डेली ट्रांजैक्शन करने की कुछ लिमिट होती है, 1 दिन में आप इतने ही रुपए ट्रांसफर कर सकते हैं. परंतु कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें दिन में कई बार ट्रांजैक्शन की आवश्यकता पड़ती है और गूगल पे पर दी गई डेली लिमिट भी उनके लिए कम पड़ जाती है. ऐसे में उन्हें ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, इसके लिए आप एक स्थिति में एक से ज्यादा पेमेंट ऐप का यूज कर सकते हैं. यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते तो आज हम आपको इस खबर में कुछ ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे,  जिसके जरिए आप गूगल पे द्वारा तय की गई लिमिट से ज्यादा बार पेमेंट कर पाएंगे.

इस तरह बढ़ाए डेली ट्रांजैक्शन लिमिट 

बता दें कि गूगल पे के जरिए आप 1 दिन में केवल ₹1लाख तक भेज सकते हैं. वही इसके अलावा 1 दिन में अधिकतम आप 10 ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. ₹2000 से ज्यादा के लिए 1 दिन में मनी रिक्वेस्ट नहीं कर सकते. वहीं ग्राहकों के साथ कई बार ऐसा होता है कि वह बैंक लिमिट होने के बावजूद भी गूगल पे से पैसा ट्रांसफर नहीं कर पाते, यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपने बैंक की लिमिट चेक कर सकते हैं.

आम तौर पर देखा जाए तो गूगल पे पर पेमेंट की लिमिट को बढ़ाने का कोई भी आसान तरीका नहीं है, परंतु अगर आपका बिजनेस इसी पर काम करता है तो आप कस्टमर केयर पर कॉल करके यूपीआई लिमिट बढ़ाने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. वही इसके अलावा आप गूगल पे के कस्टमर सर्विस से बात करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी सहायता ले सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!