रिचार्ज ऑफर: Jio, Airtel और BSNL ग्राहकों को दे रही ये शानदार प्लान्स, यहाँ पढ़े बेनिफिट्स

टेक डेस्क | भारत ने कल यानि 15 अगस्त को अपनी आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाया और देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव की धूम रही. ऐसे में अमृत महोत्सव के इस अवसर पर देश की प्रमुख दिग्गज टेलिकॉम कंपनियों ने भी अपने यूजर्स के लिए खास प्लान्स लांच किए हैं. आईए आजादी के इस खास मौके पर पेश किए गए इन प्लान्स के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं…

Airtel Jio BSNL

कौन से हैं वो खास प्लान्स

Jio का 750 वाला प्लान

750 रुपए की कीमत के इस प्लान में रिलायंस जियो अपने यूजर्स को हर रोज 2 जीबी डेटा दे रही है. इसके अलावा इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए 100 MB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा, जिसके लिए यूजर्स को एक रुपए का अलग से रिचार्ज कराना होगा. इस प्लान में यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा प्रतिदिन 100 SMS भी मिलेंगे तो वहीं Jio Tv, Jio Cinema, Jio Cloud जैसी सुविधाएं फ्री में मिलेगी.

Jio का 2999 रुपए वाला प्लान

जियो का 2999 की कीमत का यह प्लान पूरा एक साल यानि 365 दिन की वैलिडिटी के साथ लांच हुआ है. इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 2.5 जीबी डेटा मिलता है. वहीं अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 100 SMS भी मिलेंगे. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लांच किए गए इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 75 जीबी अतिरिक्त मोबाइल डेटा भी दे रही है. इसके साथ ही Disney+ HotStar का साल भर का Subscription भी फ्री में मिलेगा. इसके अलावा यूजर्स को Ajio, Netmeds और Ixigo के शॉपिंग कूपन भी फ्री में मिलेंगे.

Airtel का 519 रुपए वाला प्लान

60 दिनों की वैलेडिटी के साथ एयरटेल कंपनी इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दें रही है. इसके साथ ही प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा भी मिलेगा तो वहीं हर रोज 100 SMS भी मिलेंगे. इसके साथ ही यूजर्स को इस प्लान में Wynk Music, फ्री हेलो ट्यून, Apollo 24।7 Circle और FasTag कैशबैक की सुविधाएं भी फ्री में मिलेगी.

Airtel का 779 रुपए वाला प्लान

779 रुपए की कीमत के इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी मोबाइल डेटा के साथ हर रोज 100 SMS भी मिलेंगे. इस प्लान में यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलेगी. इसके साथ ही इस प्लान में Wynk Music, फ्री हेलो ट्यून, Apollo 24।7 Circle और FasTag कैशबैक की सुविधाएं भी फ्री में मिलेगी.

BSNL के नए प्लान्स

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर अपने ब्रॉडबैंड के Bharat Fiber प्लान्स पर भारी छूट की गई है. कंपनी Independence Day Offers के तहत अपने 449 और 599 रुपए वाले प्लान को सिर्फ 275 रुपए में दे रही हैं तो वहीं 999 रुपए वाला प्लान 775 रुपए में मिल रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के खास मौके को देखते हुए इन प्लान्स की वैधता भी 75 दिन की रखी गई है. हालांकि 75 दिन की वैलिडिटी खत्म होने पर यूजर्स को इन प्लान्स के लिए पुरानी कीमत ही चुकानी होगी.

BSNL का 449 रुपए वाला प्लान

449 रुपए की कीमत के इस प्लान में कंपनी यूजर्स को 3.3 TB डेटा प्रति माह मिलेगा,जिसकी स्पीड 30 Mbps रहेगी. ये डेटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 2 Mbps पर पहुंच जाएगी.

BSNL का 599 रुपए वाला प्लान

कंपनी इस Broadband प्लान में यूजर्स को 60 Mbps तक की स्पीड देती है. इसके साथ ही 3.3 TB डेटा प्रति महीना मिलता है. इस प्लान में भी डेटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 2 Mbps पर पहुंच जाती है.

BSNL का 999 रुपए वाला प्लान

बीएसएनएल इस प्लान में यूजर्स को 150 Mbps की स्पीड से 2 TB डेटा प्रति महीना दे रही है. इसके आलावा इस प्लान में यूजर्स को OTT का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है. इसमें Dinsey+ Hotstar, Hungama, Sony LIV, ZEE5, Voot, YuppTV और Lionsgate जैसे OTT प्लेटफार्म के नाम शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!