Jio ने किया यूजर्स को खुश, लॉन्च किए कॉलिंग के लिए ये दो स्पेशल रिचार्ज प्लान

गैजेट डेस्क | अगर आप भी रिलायंस Jio के ग्राहक है, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको रिलायंस जियो के कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी देने वाले हैं. इन रिचार्ज प्लान की खास बात यह है कि इनमें आपको कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट मिलने वाले हैं. पिछले महीने ही कंपनी की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि को लेकर बड़ा ऐलान किया गया था.

Jio

Jio के शानदार रिचार्ज प्लान

अगर कंपनी के 189 रुपए वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बातचीत की जाए, तो आपको इस प्लान में कुल 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती  है. आप अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ- साथ इस प्लान में 300 फ्री SMS का भी लाभ ले सकते हैं. Jio के इस प्लान में आपको 28 दिनों के लिए 2GB डाटा का लाभ मिलता है. इसके अलावा, Jio टीवी,  Jio सिनेमा और जियो क्लाउड का भी सब्सक्रिप्शन एकदम  फ्री मिल रहा है.

यह भी पढ़े -  जानिए Jio के 1028 और 1029 रूपये वाले रिचार्ज प्लान में अंतर, देखें डिटेल्स यहां

मिल रही 84 दिनों की वैलिडिटी

इसी प्रकार रिलायंस जियो की तरफ से 479 रूपये का रिचार्ज प्लान भी ऑफर किया जा रहा है, इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी पूरे 84 दिनों की है. इस दौरान आप अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ ले सकते हैं, इस प्लान में आपको कुल 6 जीबी डाटा का लाभ मिलने वाला है. अगर आपको कॉलिंग के लिए ही रिचार्ज करवाना है, तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है. अगर आप रोजाना डाटा का इस्तेमाल करते हैं, तो फिर आपको इस प्लान में डेटा ऐड ऑन प्लान को भी शामिल करना होगा. तभी आप अच्छे से रिचार्ज प्लान का मजा ले पाएंगे.

यह भी पढ़े -  जानिए Jio के 1028 और 1029 रूपये वाले रिचार्ज प्लान में अंतर, देखें डिटेल्स यहां

इसके अलावा भी, कंपनी के पास कई सारे रिचार्ज प्लान मौजूद है. आप अपने हिसाब से माइजियो ऐप पर जाकर किसी भी रिचार्ज प्लान से रिचार्ज करवा सकते हैं. अगर आपको ज्यादा डाटा वाले रिचार्ज प्लान की आवश्यकता है, तो वह भी जियो के पोर्टफोलियो में मौजूद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!