Jio Vs Airtel: कौन- सी कंपनी के रिचार्ज प्लान में मिल रहे ज्यादा बेनिफिट्स, देखें 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान यहां

टेक डेस्क, Jio Vs Airtel | एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों की तरफ से ही अपने यूजर्स के लिए समय- समय पर बेहतरीन रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. अक्सर दोनों कंपनियों की तरफ से एक- दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए बेहतरीन रिचार्ज प्लान लॉन्च किए जाते हैं. जियो की तरफ से अपने प्लांन्स में यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट ऑफर किए जाते हैं.

Airtel Jio

आज हम आपको एयरटेल के एक ऐसे सस्ते प्लान के बारे में जानकारी देने वाले है, जिसमें आपको जियो के रिचार्ज प्लान के मुकाबले 1 रुपये ज्यादा ही भुगतान करना होगा और आपको हर दिन 1GB एक्स्ट्रा डाटा का लाभ ले सकते है.

जियो का रिचार्ज प्लान

जियो की तरफ से 28 दिनों की वैलिडिटी के लिए 398 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB डाटा ऑफर किया जाता है. साथ ही, इस प्लान में कंपनी की तरफ से 6GB एक्स्ट्रा डाटा भी दिया जा रहा है. एलिजिबल यूजर को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा का लाभ मिलता है.

कंपनी इस प्लान में हर दिन 100 फ्री SMS के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ दे रही है. जियो का यह प्लान 12 ओटीटी एप्स के फ्री एक्सेस के साथ आता है. साथ ही, आपको सोनी लिव/ जी लाइव/ जियो सिनेमा प्राइम आदि का भी एक्सेस मिलता है.

एयरटेल का 3GB डाटा प्लान 

एयरटेल के 399 रुपये वाले प्लान की बात की जाए, तो इस प्लान में भी आपको 28 दिनों की वैलिडिटी ही मिलती है. इस प्लान की कीमत जियो के 398 रुपये वाले प्लान से 1 रुपये ही जाता है, इसमें आपको हर दिन 3GB डाटा ऑफर किया जाता है. कंपनी की तरफ से 5G नेटवर्क में रहने वाले लोगों को भी अनलिमिटेड डाटा का लाभ मिलता है.

अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको 20 से ज्यादा ओटीटी एप्स का एक्सेस भी फ्री मिल रहा है. एयरटेल का यह प्लान जियो के रिचार्ज प्लान से काफी बढ़िया है, इसमें आपको कुल 28GB एक्स्ट्रा डाटा के साथ कई OTT एप्स का भी फ्री एक्सेस मिल रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!